हरियाणा CM नायब सैनी ने 12 घंटे के भीतर पंजाब के सरपंचों की मांग की पूरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं व आम जनता की आस्था के हित में दोनों ट्रेनों के ठहराव की मांग की है. कल ही पंजाब के सरपंचों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से रेलगाड़ियां बंद करने और बसें चलाने की मांग की थी.

Haryana CM: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के सरपंचों की मांग महज 12 घंटे में पूरी कर दी. सरपंचों की मांग के अनुसार उन्होंने जींद से पटियाला (पंजाब) तक सीमावर्ती गांवों के रास्ते हरियाणा रोडवेज की बस शुरू की. इसके साथ ही सरपंचों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भी लिखा है.
पत्र में उन्होंने श्री गंगानगर-नादर एक्सप्रेस 12485-12486, सरबत दा भला एक्सप्रेस 12421-12422 ट्रेनों को जींद जिले के धमतान साहिब में रोकने का अनुरोध किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं व आम जनता की आस्था के हित में दोनों ट्रेनों के ठहराव की मांग की है. कल ही पंजाब के सरपंचों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से रेलगाड़ियां बंद करने और बसें चलाने की मांग की थी.
सरपंचों ने सीएम सैनी की प्रशंसा की
रविवार को पंजाब के संगरूर जिले के लहरा विधानसभा क्षेत्र के 15 से अधिक सरपंचों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई. मुख्यमंत्री सैनी से मुलाकात के बाद सभी सरपंचों ने उनकी सादगी की प्रशंसा की. बैठक के दौरान सभी सरपंचों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगें रखीं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने सुना और पूरा करने का आश्वासन दिया.
पंचायतों को हरियाणा जैसी स्वतंत्रता मिलनी चाहिए
मुख्यमंत्री सैनी से मुलाकात के बाद हरियाणा के पंचायत फंड की सराहना की गई. सरपंचों ने मुख्यमंत्री व हरियाणा सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने पंचायतों को विकास कार्य करने की पूरी आजादी दी है तथा धन की कोई कमी नहीं है, जबकि पंजाब सरकार ने पंचायतों को 10 रुपए भी नहीं दिए हैं. सभी सरपंचों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पंजाब आने का निमंत्रण भी दिया.