हरियाणा: थ्री लेयर पुलिस सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनों को भिवानी शिक्षा बोर्ड परिसर में रखा गया
हरियाणा प्रदेश के प्रथम चरण में हुए जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद अब इनके मतों की गिनती चुनाव का तीसरा चरण समाप्त होने के बाद 27 नवंबर को की जाएगी
संबाददाता- राजीव मेहता (भिवानी, हरियाणा)
भिवानी, हरियाणा। हरियाणा प्रदेश के प्रथम चरण में हुए जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद अब इनके मतों की गिनती चुनाव का तीसरा चरण समाप्त होने के बाद 27 नवंबर को की जाएगी। तब तक ईवीएम मशीनें स्ट्रांग रूम में 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखवा दी गईं है।
भिवानी के हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में स्थित स्ट्रांग रूम में देर शाम को विभिन्न बूथों से मतदान के बाद आई ईवीएम मशीनों को सील लगाकर स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी के एएसपी हरीश व भिवानी के एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए थ्री लेयर सुरक्षा की गई है।
किसी भी व्यक्ति को स्ट्रांग रूम वाले क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा इस क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश भी निषेध किया गया है। सिर्फ स्ट्रांग रूम को चैक करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत अधिकारी को ही रजिस्ट्रर में एंट्री के बाद प्रवेश दिया जाएगा।
तब तक ये ईवीएम मशीनें कड़ी संरक्षा व्यवस्था के बीच यहां स्ट्रांग रूम में रखी रहेंगी। 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी भी ईवीएम मशीनों पर रहेगी। उन्होंने बताया कि जो बूथ जिला परिषद व ब्लॉक समिति के लिए बनाए गए है, उन्ही बूथों पर पंच व सरपंचों के लिए चुनाव होंगे, परन्तु पोलिंग पार्टियों, सदस्यों व पुलिसकर्मियों को अब जहां ड्यूटी दी है, उससे अलग बूथ पर तैनात किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को पंच व सरपंच पद के लिए भिवानी जिला में चुनाव होंगे। गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा 25 नवंबर को तीसरे चरण के चुनाव आयोजित किए जाएंगे। जिसके बाद चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को 26 नवंबर को रेस्ट डे दिया जाएगा तथा 27 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना स्टार्ट हो जाएगी। हालांकि पंच व सरपंच पदों के लिए मतों की गिनती पोलिंग बूथ पर ही करके उसी समय परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।