हरियाणा: समय सीमा बढ़ाने के लिए सरकार राजी, हरियाणा पंचायत चुनाव 30 नवंबर तक होंगे

हरियाणा में पंचायत चुनाव अब 30 नवंबर तक ही होंगे। हरियाणा सरकार ने राज्य चुनाव आयोग (state election commission) का आग्रह मान लिया है

चंडीगढ़: हरियाणा में पंचायत चुनाव अब 30 नवंबर तक ही होंगे। हरियाणा सरकार ने राज्य चुनाव आयोग (state election commission) का आग्रह मान लिया है। हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग (Development and Panchayat Department) ने चुनाव को लेकर नया नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। 10 अक्टूबर के आसपास चुनाव की घोषणा (Announcement) होने के साथ ही राज्य चुनाव आयोग चुनाव कार्यक्रम (election schedule) जारी कर देगा।

SC, महिलाओं, अन्य वर्गों व BC-A के लिए सीटें और वार्ड आरक्षित (Seats and wards reserved) करने में देरी होने के कारण ही आयोग ने 30 नवंबर तक पंचायत चुनाव कराने में असमर्थता (incapacity) जताई थी। आयोग (commission) ने कुछ जिला परिषद (District Council) और पंचायतों की वार्डबंदी में देरी का तर्क भी दिया था, जिसके बाद सरकार की तरफ से इसको लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

पहली बार BC को मिलेगा पंचायत में प्रतिनिधत्व -

पंचायतों में पहली बार BC वर्ग को आरक्षण के साथ प्रतिनिधित्व (Representation) मिलेगा। वैसे तो जिन गांवों में BC वर्ग की आबादी ज्यादा है, वहां पर इस वर्ग के सरपंच बनते रहे हैं। लेकिन इस बार जहां पर सामान्य वर्ग की आबादी ज्यादा है, वहां पर भी 4 गांवों में इस बार BC वर्ग के सरपंच बनेंगे। बहादुरगढ़ खंड के 44 गांवों में से 4 गांव ऐसे रहेंगे, जहां BC वर्ग के ही सरपंच होंगे। इससे BC वर्ग में भी उत्साह है।

कम रह सकता मतदान प्रतिशत -

इस बार 4 चरण में चुनाव होने से दावेदार दिक्कत महसूस (feel troubled) कर रहे हैं। माना जा रहा है कि 4 चरण में चुनाव से मतदान प्रतिशत कम रह सकता है। अब यह तो लगभग तय है कि चुनाव नवंबर में ही होंगे। लेकिन जब तक तारीख का ऐलान नहीं होता, तब तक उधेड़बुन (messy) रहेगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन (final publication) जुलाई में कर दिया गया था।

calender
30 September 2022, 11:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो