Haryana Old Age Pension: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, दूसरी ओर बीजेपी ने जल्द ही चुनाव का तारीख पास आते देख हरियाणा के लोगों के लिए पेंशन स्कीम निकाली है. जिसमें हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को हर महीने 30000 रुपए मिल रहे है. वृद्धावस्था पेंशन योजना 1 जुलाई, 1991 से शुरू हुई थी. तब ये राशि हर महीने 100 रुपए हुआ करती थी.
हरियाणा में साल 1991 से 2014 तक 23 साल में वृद्धावस्था पेंशन की राशि 100 रुपए से बढ़कर 1000 रुपए तक ही पहुंची थी. वहीं अब देखा जाए तो साल 2014 से 2024 में जब प्रदेश में भाजपा सत्ता में रही और मनोहर लाल खट्टर और नायब सिंह सैनी सीएम बने. भाजपा के सिर्फ 10 साल में पेंशन की राशि 1000 से बढ़कर 3000 रुपए तक हो गई.
1991 से 2014 तक कांग्रेस हरियाणा विकास पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल जैसी विभिन्न पार्टियों ने राज्य पर शासन किया, जिसमें भजन लाल, बंसी लाल, ओम प्रकाश चौटाला और भूपिंदर सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री रहे. हालाँकि, 2014 में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद ही पेंशन राशि में पर्याप्त वृद्धि हुई, जो केवल 10 सालों में 1,000 रुपये से बढ़कर 3,000 रुपये हो गई.
हरियाणा में बुजुर्गों मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है. 10,000 मतदाता 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं. जबकि 85 साल या इससे ज्यादा उम्र के मतदाता 2,55,000 हैं. साल 2013-14 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार थी. तब राज्य के कुल व्यय का केवल 0.76% सामाजिक कल्याण पर खर्च किया गया. इसके विपरीत, एक दशक से हरियाणा की बागडोर संभाल रही भाजपा सरकार ने सामाजिक कल्याण पर होने वाले व्यय को 2024-25 में कुल बजट का 9.25% तक बढ़ा दिया है.