बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सुबह स्टूडेंट्स को जगाने के लिए धार्मिक स्थलों में बजेगा अलार्म

10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के दौरान सुबह जल्दी उठाने के लिए लाउडस्पीकर पर अलार्म बजेगा। मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारें में अब हर सुबह अलार्म बजेगा।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Haryana Board Exam 2023 : किसी भी बच्चे का भविष्य में करियर क्या होगा? ये उसकी बोर्ड परीक्षा के नंबर पर निर्भर करता है। सभी स्टूडेंट्स का एक ही लक्ष्य होता है कि उसके बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर आएं। अभिभावक भी अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। माता-पिता का एक ही सपना होता है कि हमारा बच्चा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें।

आपको बता दें कि माता-पिता की तरह हरियाणा सरकार भी अपने राज्यों के बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं पर ध्यान दे रही है। बता दें कि हरियाणा सरकार आने वाली बोर्ड परीक्षा से पहले नया नियम लेकर आई है। सरकार के इस नए फैसले से स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी।

मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों में बजेगा अलार्म

हरियाणा सरकार ने आने वाले बोर्ड एग्जाम के लिए एक नया नियम बनाया है। इस नियम के तहत 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के दौरान सुबह जल्दी उठाने के लिए लाउडस्पीकर पर अलार्म बजेगा। दरअसल मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारें में अब हर सुबह अलार्म बजेगा। सरकार के इस नियम से स्टूडेंट्स को सेल्फ स्टडी का टाइम मिल जाएगा।

सभी सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्यों को लिखा गया पत्र

आपको बता दें कि इस नियम समय पर पालन हो इसके लिए राज्य के शिक्षा विभाग के सभी सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा है। इस पत्र में लिखा गया है कि वे स्टूडेंट्स के माता-पिता को अपने बच्चें को सुबह 4.30 बजे तक जगाएं और 5.15 तक पढ़ाई करने को बोलें।

इसके साथ ऐसी योजनाएं बनाई जाएं जिससे विद्यार्थियों को सेल्फ स्टडी का समय मिल जाए। विद्यार्थियों पर व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए रखी जाएगी नजर विद्यार्थियों समय पर उठ कर पढ़ाई कर रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ली जाएगी।

आपके बता दें कि शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पूछताछ करेंगे की छात्रओं के बारे में पूछताछ करेंगे। अगर पेरेंट्स सहयोग नहीं करेंगे तो स्कूल प्रबंधन समिति इस पर एक्शन लेगी।

खबरे और भी हैं...

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

calender
26 December 2022, 02:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो