दिवाली से पहले हरियाणा सरकार का जनता को तोहफा, कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान

Haryana News: हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश के स्थाई सरकारी कर्मचारियों के लिए बीमा राशि को बढ़ा दिया है. हरियाणा सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कर्मचारियों के लिए बीमा राशि अब 30 लाख से बढ़कर 50 लख रुपए कर दी गई है.

calender

Haryana News: हरियाणा की नई सरकार ने गठन से पहले ही कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. शुक्रवार को हरियाणा सरकार ने प्रदेश के स्थाई सरकारी कर्मचारियों के लिए बीमा राशि को बढ़ा दिया है. 

हरियाणा सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कर्मचारियों के लिए बीमा राशि अब 30 लाख से बढ़कर 50 लख रुपए कर दी गई है, जिसके बाद अब उन्हें व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा में 50 लाख रुपए तक का कवर मिल पाएगा.

टर्म इंश्योरेंस को दोगुना किया

जारी अधिसूचना के मुताबिक हरियाणा सरकार ने  स्थाई सरकारी कर्मचारियों के लिए टर्म इंश्योरेंस को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है. हरियाणा सरकार ने इसे 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख किया है. सरकार का ये ऐलान कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है.

15 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं सैनी

नायब सिंह सैनी के 15 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए मुख्य सचिव द्वारा 10 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. First Updated : Friday, 11 October 2024