Haryana: बहादुरगढ़ में एसी फटने से जोरदार धमाका, दो बच्चों समेत चार की मौत

Haryana: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक घर में एसी कंप्रेसर फटने से जबरदस्त धमाका हुआ. इस हादसे में दो मासूम बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Haryana:  हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में शनिवार शाम एक घर में हुए दर्दनाक विस्फोट में दो बच्चों और एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है.  शुरुआती जांच में पता चला है कि विस्फोट एयर कंडीशनर कंप्रेसर की खराबी के कारण हुआ होगा.

प्रशासन के मुताबिक, धमाका होते ही घर में आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. राहत और बचाव कार्य में जुटी टीम को मलबे से चार शव मिले.

मृतकों में दो मासूम बच्चे और एक महिला शामिल  

पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चों (लगभग 10 साल के), एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. धमाके के बाद पूरा घर बर्बाद हो गया और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

घायल का अस्पताल में इलाज जारी  

इस धमाके में हरिपाल सिंह नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत रोहतक के पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.  

धमाके की वजह की जांच जारी  

फिलहाल, विस्फोट के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि, शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि धमाका एसी कंप्रेसर में खराबी के कारण हुआ. घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.  

calender
23 March 2025, 11:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो