हरियाणा: पंचायत चुनाव को लेकर जजपा ने कसी कमर

आगामी पंचायत चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है तथा अपनी तैयारियां शुरू कर दी है तथा मीटिंगों का दौर शुरू हो चुका है तथा कार्यकर्ताओं को निर्देश देकर जनता के

Janbhawana Times
Janbhawana Times

भिवान में आगामी पंचायत चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है तथा अपनी तैयारियां शुरू कर दी है तथा मीटिंगों का दौर शुरू हो चुका है तथा कार्यकर्ताओं को निर्देश देकर जनता के बीच जाने के निर्देश दिए जा रहे है। इसी कड़ी में रविवार को स्थानीय देवीलाल सदन में जजपा की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में पूर्व विधायक राजदीप फौगाट, पूर्व विधायक डॉ. शिवशंकर भारद्वाज एवं कर्मचारी सैल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव मंदौली को प्रभारी के तौर पर कमान सौंपी गई। मीटिंग की अध्यक्षता जजपा जिला प्रधान विजय सिंह गोठड़ा ने की। इस दौरान चुनाव को लेकर 15 सदसीय कमेटी का गठन किया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमैन राजदीप फौगाट, भिवानी जिला प्रभारी संजीव मंदौला एवं पूर्व विधायक डॉ. शिवशंकर भारद्वाज ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर आगामी चार दिनों में जिला प्रभारी एवं जिला प्रधान सहित अन्य वरिष्ठ नेता जिला परिषद के प्रत्येक वार्ड का दौरा करेंगे तथा कार्यकर्ताओं से स्थिति एवं उम्मीदवारों के बारे में फीडबैक लेंगे। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान 29 अगस्त को कितलाना, नांगल, आलमपुर, खरकड़ी माखवान, बागनवाला, कालोद, घंगाला का दौरा करेंगे। इसी प्रकार 30 अगस्त को जुई, कुडल, गिगनाऊ, चैहडक़लां, कासनी कलां, ईशरवाल, देवराला का दौरा करेंगे। दो सितंबर को खरक, कलिंगा, तिगड़ाना, जाटु लोहारी, रतेरा, सिवाड़ा, धनाना का दौरा करेंगे।

उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा लागू की जा रही योजनाओं का लाभ आज प्रत्येक नागरिक को मिल रहा है, जिससे प्रत्येक जन प्रभावित है तथा ग्रामीण स्तर पर भी जजपा को लाना चाहती है। इस अवसर पर स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी ईश्वर सिंह मान, राष्ट्रीय सचिव बलदेव घणघस, प्रदेश सदस्य बलराज चौहान, युवा जिला सयोजक राजेश भारद्वाज, महिला सैल जिला संयोजक सिलोचन पोटलिया, प्रदेश महासचिव जसबीर जमालपुर, बैकवर्ड सैल की जिला संयोजक कृष्ण वर्मा, एससी सैल की जिला संयोजक सीता राम सिंगल, तोशाम हल्का प्रधान रविंद्र पाटोदी, बवानीखेड़ा हल्का प्रधान जगदीश धनाना, भिवानी ग्रामीण हल्का प्रधान उमेद गौरीपुर, सिवानी ब्लॉक प्रधान सुरेश शर्मा, बहल ब्लॉक प्रधान राजकुमार ओबरा, लोहारू ब्लॉक प्रधान मनोज बेडवाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

calender
28 August 2022, 06:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो