Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में तैयारी शुरू कर ही है. देश की तमाम पार्टिंयां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान कर रही हैं. हरियाणा में भी चुनावी माहौल गर्माया हुआ है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चुनाव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. वह इस बार करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. खट्टर ने बताया कि उन्होंने इस सीट ने चुनाव लड़ने के लिए शर्त रखी थी. खट्टर ने मंगलवार 19 मार्च को करनाल में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया.
विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा कि पीएम मोदी, मैं और मुख्यमंत्री नायब सैनी सभी साधारण पृष्ठभूमि से है. नायब ने बहुत मेहनत की और वह छोटे कार्यकर्ता से सफर शुरू कर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी हमेशा हमारी आलोचना करते हैं और हम पर सवाल उठाते हैं कि हम अनुभवी नहीं है, अपनी ही सरकार को तोड़ने की कोशिश करते हैं कि हमें 40 सालों तक लोगों की सेवा करने का अनुभव है.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जब उन्हें करनाल से लोकसभा टिकट का ऑफर दिया गया था, तब उन्होंने एक शर्त रखी थी, कि चुनाव तभी लड़ूंगा, जब यहां से मौजूदा सांसद संजय भाटिया इसकी अनुमति देंगे. पिछली बार हम करनाल लोकसभा सीट 6.5 लाख वोटों के अंतर से जीते थे. खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया. बता दें कि नायब सिंह को मनोहर लाल खट्टर का करीबी माना जाता है. First Updated : Tuesday, 19 March 2024