हरियाणा की नई राजनीति: नायब सिंह सैनी की कैबिनेट और 24,000 नौकरियों का वादा!

हरियाणा में नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री बन रहे हैं और उनके साथ नई कैबिनेट भी तैयार हो रही है. इस बार पांच कैबिनेट और सात राज्य मंत्रियों की नियुक्ति की गई है. सैनी ने शपथ लेने से पहले 24 हजार युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है. जानिए, इस नई कैबिनेट में कौन-कौन शामिल हैं और किस तरह से ये बदलाव हरियाणा की राजनीति को प्रभावित कर सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें हमारी खास रिपोर्ट!

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Nayab Singh Saini Cabinet: हरियाणा में नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में एक नई कैबिनेट का गठन हो रहा है. यह उनकी दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर ताजपोशी है. सैनी के साथ आने वाले मंत्रियों की लिस्ट में कई महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं जो हरियाणा की राजनीतिक तस्वीर को नया मोड़ देने का काम करेंगे. इस बार भाजपा ने एक बार फिर से बहुमत के साथ चुनाव में जीत हासिल की है, जिससे यह साफ होता है कि जनता ने उनके वादों पर विश्वास किया है.

कौन-कौन बनेगा मंत्री?

नायब सिंह सैनी की कैबिनेट में कुल पांच कैबिनेट मंत्री और सात राज्य मंत्री शामिल होंगे. सबसे पहले अनिल विज, जो अंबाला कैंट से विधायक हैं, शपथ लेंगे. इसके बाद क्रम से कृष्ण लाल पंवार (इसराना), राव नरवीर सिंह (बादशाहपुर), विपुल गोयल (फरीदाबाद) और डॉ. अरविंद शर्मा (गोहाना) का नाम शामिल है. राज्य मंत्रियों में श्याम सिंह राणा (रादौर), रणवीर सिंह गंगवा (बरवाला), कृष्ण बेदी (नरवाना), श्रुति चौधरी (तोशाम), आरती राव (अटेली), राजेश नागर (तिगांव) और गौरव गौतम (पलवल) शामिल होंगे.

सत्ता में वापसी और युवा नियुक्तियां

नायब सिंह सैनी ने शपथ लेने से पहले घोषणा की है कि वह पहले 24 हजार युवाओं को नौकरी देंगे. यह उनकी सरकार का एक महत्वपूर्ण वादा है, जिसे पूरा करने का उन्होंने संकल्प लिया है. इस बात से साफ होता है कि सैनी न केवल राजनीतिक वादे कर रहे हैं बल्कि उन्हें निभाने का भी प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति पत्र वितरण के बाद ही वह मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

हरियाणा में भाजपा का जलवा

भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 48 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं. नायब सिंह सैनी, जो पहले भी हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं, अब राज्य की बागडोर एक बार फिर अपने हाथों में ले रहे हैं. उनका यह कार्यकाल हरियाणा की राजनीति में एक नई दिशा देने की क्षमता रखता है.

पार्टी की मजबूती

नायब सिंह सैनी की नई कैबिनेट के गठन के साथ हरियाणा में नई राजनीतिक संभावनाएं उभर रही हैं. उनके द्वारा युवाओं को नौकरी देने का वादा और पार्टी की मजबूती इस बात का संकेत है कि भाजपा हरियाणा में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की योजना बना रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि सैनी अपनी योजनाओं को किस प्रकार कार्यान्वित करते हैं और राज्य में क्या नई उपलब्धियां हासिल करते हैं.

calender
17 October 2024, 02:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो