हरियाणा: स्कूलों में पशुपालन व मिट्टी के टेस्ट करने का सिलेबस जल्द होगा लागू

हरियाणा में स्कूलों के बच्चे स्वयं पशुपालन व अपने खेत की मिट्टी की जांच कर सके ऐसा ड्रीम प्रोजेक्ट हरियाणा के मुख्यमंत्री का है, इसके लिए बोर्ड तैयार है

संबाददाता- राजीव मेहता (भिवानी, हरियाणा)

भिवानी। हरियाणा में स्कूलों के बच्चे स्वयं पशुपालन व अपने खेत की मिट्टी की जांच कर सके ऐसा ड्रीम प्रोजेक्ट हरियाणा के मुख्यमंत्री का है, इसके लिए बोर्ड तैयार है। शिक्षा विभाग के साथ मिलकर चलने वाला यह प्रोजेक्ट विभाग के आदेश मिलते ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने अपनी सभी तैयारियां की हुई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चैयरमैन वीपी यादव ने यह बात प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित नए चैयरमेन का सम्मान व पुराने चैयरमेन डॉ जगबीर सिंह की विदाई पार्टी के समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि 8वी के बोर्ड के लिए भी बोर्ड तैयार है, हालांकि अभी मामला न्यायालय में विचाराधीन है। कोर्ट ने हालांकि इस पर स्टे भी नही लगाया है। सरकार के आदेश आए तो बोर्ड 8वीं की परीक्षा लेगा। बोर्ड चैयरमैन डॉ वीपी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल चाहते है कि प्रदेश के हर बच्चे को खेत के मिट्टी पानी व पशुपालन के बारे में जानकारी उपलब्ध हो इसको लेकर सिलेबस तैयार किया जाए। उन्होंने बताया कि इसको लेकर बोर्ड बिल्कुल तैयार है।

अगर शिक्षा विभाग उसकी मंजूरी देगा तो बोर्ड ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर रखी है। उन्होंने कहा कि डॉ जगबीर सिंह ने बोर्ड चेयरमैन रहते हुए बोर्ड के लिए बहुत काम किया है। उन्होंने उनके साथ वॉइस चैयरमेन के पद पर डेढ़ वर्ष तक काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा बोर्ड अन्य राज्यों के बोर्डों से काफी आगे है और अब वे भी इसी कड़ी में मेहनत के दम पर और ऊंचे आयाम स्थापित करवाएगें। राज्य में 8वी के बोर्ड के सम्बध्द में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 8वी के बोर्ड को लेकर बेशक मामला कोर्ट में है लेकिन कोर्ट ने कोई स्टे नही किया है।

अगर सरकार के आदेश मिलेंगे तो बोर्ड बिल्कुल तैयार है और शिक्षा में सुधार के लिए 8वी का बोर्ड लागू कर दिया जाएगा। वहीं पूर्व चैयरमेन डॉ जगबीर सिंह ने कहा कि बोर्ड ने अपनी मेहनत के दम पर काफी आयाम स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में 68 बोर्ड है और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एक ऐसा बोर्ड है, जिसने इतिहास की पुस्तकों में बदलाव किया है। साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नैतिक शिक्षा व वैदिक मैथ लागू किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हरियाणा के बच्चों को पशुपालन व मिट्टी की जांच के संदर्भ में सब्जेक्ट के लागू करने का है तो उसके लिए अब अगले चैयरमेन वीपी यादव काम करेंगे। वहीं कार्यक्रम के आयोजक हरियाणा प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य के प्रधान रामावतार शर्मा ने कहा कि हरियाणा में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में बोर्ड व प्राइवेट स्कूल काम कर रहे है। इसलिए निवर्तमान चैयरमेन डॉ जगबीर सिंह व चैयरमेन वीपी यादव का सम्मान प्रदेश स्तर पर किया गया है।

calender
12 October 2022, 12:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो