Haryana: सूरजकुंड मेले में पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम मनोहर लाल खट्टर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद में आयोजित सूरजकुंड मेले में पहुंचे है। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को सूरजकुंड मेले में शामिल हुए।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद में आयोजित सूरजकुंड मेले में पहुंचे है। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को सूरजकुंड मेले में शामिल हुए।

फरीदाबाद में आयोजित हो रहा यह मेला ऐतिहासिक मेला माना जाता है। यह मेला 19 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती वैश्विक अर्थव्यवस्था है और हमारे उदय में शिल्पकारों का अहम योगदान है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि सूरजकुंड का यह मेला 18 फरवरी तक चलेगा। इसके साथ ही सीएम खट्टर ने कहा कि इसमें सहभागी राष्ट्र के नाते से एससीओ की भागीदारी है। उन्होंने कहा कि थीम राज्य के नाते से इसमें उत्तर पूर्व के सभी प्रदेश है।

वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हजारों साल के इतिहास में भारत ने विस्तारवाद में कभी विश्वास नहीं किया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती वैश्विक अर्थव्यवस्था है। हमारे उदय में शिल्पकारों का अहम योगदान है।

calender
03 February 2023, 08:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो