हरियाणा: प्रथम चरण के चुनाव में सरपंच व पंच पद के लिए हो रहा मतदान, जिले में लगभग 803 बूथों पर जारी है मतदान

पंचायत चुनाव के तहत गांव की छोटी सरकार चुनने के लिए आज सरपंच व पंच पदों के लिए मतदाताओं द्वारा उत्साहपूर्वक वोट डाले जा रहे है

संबाददाता- राजीव मेहता (भिवानी, हरियाणा)

भिवानी, हरियाणा। पंचायत चुनाव के तहत गांव की छोटी सरकार चुनने के लिए आज सरपंच व पंच पदों के लिए मतदाताओं द्वारा उत्साहपूर्वक वोट डाले जा रहे है। भिवानी जिला में 294 सरपंच पदों व 874 पंच पदों के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।

सुबह 7 बजे से मतदाताओं ने पोलिंग बूथों पर पहुंचना शुरू कर दिया था। दिन चढऩे के साथ मतदान में भी तेजी देखी गई। जहां बड़ी संख्या में पुरूष, महिलाएं मतदान बूथों पर पहुंच रहे थे, वहीं युवा मतदाताओं ने भी मतदान में बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। भिवानी जिला में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।

भिवानी जिला में लगभग 803 बूथों पर वोट डाले जा रहे है। गौरतलब है कि भिवानी जिला में 312 सरपंच पदों में से 18 सरपंच पदों व 3,211 पंच पदों में से 2,237 पंच पदों के लिए सर्वसम्मति से पहले ही निविर्रोध चुन लिया गया है।

आज बुधवार को जिला में 294 सरपंच पदों व 874 पंच पदों के लिए मतदान करवाया जा रहा है। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए भिवानी के सभी 7 ब्लॉकों के लिए 7 रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए है। भिवानी के 312 गांवों के लगभग 6 लाख 50 हजार के लगभग मतदाताओं को आज वोट डालने का अवसर मिला है।

चुनाव ड्यूटी में लगे एसएचओ सुनील व एसआई संजय ने बताया कि भिवानी जिला में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। सभी अधिकारी व कर्मचारी बेहतर तरीके से अपनी चुनाव ड्यूटी दे रहे है, तथा ग्रामीणों का सहयोग भी शांतिपूर्ण चुनाव करवाने में मिल रहा है। पुलिस व्यवस्था बेहतर होने के चलते चुनाव में अमन व शांति का माहौल है।

उन्होंने बताया कि जिला में हर बूथ पर दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टियां भी लगातार गश्त कर रही है। भिवानी जिला के संवेदनशील बूथों व अति संवेदशनील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है। ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें।

वहीं भिवानी के मतदाता कुलबीर, महाबीर, जगजीत सिंह, रणबीर सिंह, श्रेया व शांति ने बताया कि मतदान लोकतंत्र में एक पर्व की तरह है। इसी पर्व को मनाने के लिए वे आज मतदान बूथों पर वोट डालने पहुंचे है। उन्होंने आज उनके क्षेत्र की समस्याओं को उठाने वाले तथा साफ-स्वच्छ छवि के व्यक्ति के लिए मतदान किया है, जो उनके क्षेत्र में विकास के लिए योग्य उम्मीदवार लगा, उसको आज मतदान कर जिताने का प्रयास किया है।

ताकि उनके ग्रामीण क्षेत्र का विकास हो सकें। गांव में सडक़़, गली, पीने के पानी की समस्या तथा सार्वजनिक कार्यो को गति मिल सकें। वही 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला कलावती ने चुनावी उत्साह में कहा कि उन्होंने आज तक जिस भी उम्मीदवार को वोट डाला है, उसे विजयश्री प्राप्त हुई है। वे आज भी 100 वर्ष की आयु होने के बाद अपना मतदान करने के लिए पहुंची है।

calender
02 November 2022, 03:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो