हरियाणा: बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा की ओर से जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी

रेवाड़ी जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। शाम 4 बजे तक एडवोकेट मतदाता मतदान कर सकेंगे। उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बार 5 पदों के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं

calender

रिपोर्ट- राजीव शर्मा (हरियाणा)

हरियाणा। रेवाड़ी जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। शाम 4 बजे तक एडवोकेट मतदाता मतदान कर सकेंगे। उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बार 5 पदों के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं। चुनाव में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

चुनाव के तुरंत बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे 1,659 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बार चुनाव में मुख्य रूप से प्रधान के बीच की टक्कर बनी रहती है। इस बार सत्येंद्र यादव एवं सौरभ राव की सीधी टक्कर है। इसके साथ ही उप-प्रधान पद पर 3, सचिव पद पर 2, सह सचिव पद पर 5 तथा कोषाअध्यक्ष के लिए 3 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

चुनाव अधिकारी धर्म सिंह यादव तथा निर्वाचन टीम के सदस्य अश्वनी तिवारी, शमशेर सिंह यादव, सतीश डागर, सुरेश राव, नरेश यादव व चंदन यादव ने चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण की। निर्वाचन अधिकारियों की टीम ने बताया कि शुक्रवार को चुनाव के लिए सभी तैयारी पूरी करते हुए सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान कराया जाएगा।

निर्वाचन अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि प्रत्येक मतदाता को अपने साथ पहचान पत्र लाना अनिवार्य है तथा मतदाताओं को तीन बूथ में अपने मत क्रमांक के अनुसार मताधिकार का प्रयोग करना होगा। बूथ नंबर 1 में वोटर लिस्ट के क्रमांक 1 से लेकर 600 तक मतदाता शामिल है।

बूथ नंबर 2 के लिए वोटर लिस्ट के अनुसार 601 से 1100 के मतदाता शामिल हैं और बूथ नंबर 3 में वोटर लिस्ट अनुसार 1101 से लेकर 1691 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार करीब 32 मतदाताओं ने अपना मतदान जिला बार एसोसिएशन में ना करने के लिए आवेदन किया हुआ है। जिसके तहत अब केवल 1,659 मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल कर सकेंगे। First Updated : Friday, 16 December 2022