क्या वाकई यूपी में दस्तक दे चुका है चीनी वायरस? HMPV को लेकर लखनऊ के CMO ने दी बड़ी जानकारी
HMPV in Uttar Pradesh: लखनऊ में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामले की खबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) एनबी सिंह ने अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि अब तक लखनऊ में इस वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. सीएमओ ने जनता से संयम बरतने और भ्रामक खबरों पर विश्वास न करने की अपील की. स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी मामले में तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिया गया है.
HMPV in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण के मामले सामने आने की खबरें सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तेजी से वायरल हो रही हैं. इन खबरों ने जनता के बीच चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) एनबी सिंह ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि लखनऊ में एचएमपीवी का कोई मामला सामने नहीं आया है.
सीएमओ ने लोगों से संयम बरतने और भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
क्या लखनऊ में HMPV का केस मिला है?
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनबी सिंह ने स्पष्ट किया कि अब तक लखनऊ में एचएमपीवी का कोई मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा, "यदि भविष्य में ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो स्वास्थ्य विभाग तुरंत कार्रवाई करेगा और जनता को मीडिया के माध्यम से सूचित करेगा."
घबराने की आवश्यकता नहीं
सीएमओ ने बताया कि सर्दियों के मौसम में सांस और हृदय से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या सामान्य रूप से बढ़ती है. उन्होंने कहा, "यह एक सामान्य प्रक्रिया है और इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. जनता को ऐसी भ्रामक खबरों से घबराने की आवश्यकता नहीं है."
महिला के भर्ती होने की खबर पर प्रतिक्रिया
गुरुवार रात आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एचएमपीवी संक्रमण के संदेह में एक महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पर सीएमओ ने कहा कि यह खबर भी बिना किसी पुष्टि के फैलाई गई है. उन्होंने कहा कि स्थिति पर पूरी निगरानी रखी जा रही है और समय-समय पर सही जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी.
केंद्र और राज्य सरकार की तैयारी
केंद्र सरकार ने एचएमपीवी के खतरे को देखते हुए सभी राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से कहा है कि वे इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) की निगरानी को और मजबूत करें. इसके अलावा, जनता के बीच निवारक उपायों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है.
महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में पुष्टि
चीन से शुरू हुआ एचएमपीवी अब भारत के कुछ राज्यों में दस्तक दे चुका है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में इस वायरस से जुड़े मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है.