सत्संग बना श्मशान...दिल दहला देने वाली हाथरस घटना की 5 दर्दनाक वीडियो
Hathras incident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के एक धार्मिक कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई. जिस बाबा के सत्संग में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी उनका मूल नाम सूरज पाल बताया जा रहा है. इस घटना के बारे में अधिकारी जांच कर रहे हैं ताकि यह समझा जा सके कि ऐसी भयावह घटना कैसे हुई. पीड़ितों के परिवार इस घटना को लेकर प्रशासन और सरकार पर सवाल उठा रहे हैं.
Hathras incident Video: हाथरस में सत्संग के दौरान मची अफरा-तफरी अब तक 121 लोगों की मरने की खबर सामने आई है. भगदड़ तब मची जब भोले बाबा के करीब जाने के लिए उत्सुक भीड़ तेजी से आगे बढ़ी. इस भयावह घटना के बाद हर जगह मौत का मातम देखने को मिल रहा है. दहशत इतनी तेजी से फैली की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और देखते ही देखते कई लोगों की जान चली गई. आपातकालीन सेवाओं को घटनास्थल पर बुलाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से, इस हादसे में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई.
यूपी के हाथरस में संत भोले बाबा के सत्संग में आए 121 श्रद्धालुओं की जान चली गई. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. शुरुआती जांच के बाद संत भोले बाबा के काले कारनामों की परत भी खुलने लगी है. इन पर यौन शोषण समेत पांच अन्य गंभीर मुकदमे भी दर्ज हैं.
हाथरस में भगदड़ के बाद जो तस्वीरें आ रही वह भयानक हैं।
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) July 2, 2024
स्थानीय रिपोर्टर 60 से ज्यादा मौत की बात कह रहे हैं। #Hathras pic.twitter.com/q3pYX7LRkm
पीड़ितों के परिवार तबाह हो गए हैं, अपने प्रियजनों के अचानक चले जाने से वे बेहद दुखी होकर विलाप कर रहे हैं. शांति और ज्ञान के लिए एकत्र हुआ आध्यात्मिक समुदाय अब पूरी तरह शोक में बदल गया है. इस दुखद घटना में जान गंवाने वालों के सम्मान में पूरे क्षेत्र में प्रार्थनाएं की जा रही हैं. राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ की घटना में मरने वालों की संख्या 116 बढ़कर 121 हो गई और 28 घायल हैं.
मेडिकल सुविधाओं के अभाव में देश कितना जी रहा है..
— Sayyed Gulam Gausul Vara (@sayyedgulam95) July 3, 2024
जब कोई बड़ा हादसा होता है तब दिखाई देता है सरकार के विकास का।#hatras #हाथरस #HathrasAccident #HathrasStampede #महिला_50_प्रतिशत_आरक्षण_वापस_लो #Rahul_Gandhi #NEET pic.twitter.com/azxwAGnCAC
हाथरस भगदड़ पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा, "यह बहुत ही अफसोसजनक हादसा हुआ है जिसमें इतने लोग मारे गए. इसमें ज्यादातर पीड़ित गरीब परिवारों से थे. हम यह जानना चाहते हैं कि प्रशासन कहां था? ये प्रशासनिक चूक है. इसकी गहन जांच कराई जानी चाहिए और जो भी शामिल हो उसको सख्त से सख्त से सजा दी जाए. प्रशासन को ये फिकर नहीं है कि उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है या उन्हें भी सजा दी जा सकती है.
#Hathras सतसंग समापन के बाद हुई भगदड़ में कई औरते और बच्चों की मृत्यु हो गई है ।
— Manish singh (@Imanishsingh15) July 2, 2024
बहोत ही दर्द विदारक घटना ।#हाथरस में हुई भगदड़ के पीछे की वजह क्या है इसकी जांच होनी चाहिए।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं मामले को संज्ञान लीजिए।
इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है। pic.twitter.com/98Qiek1FCU
हाथरस घटना की चश्मदीद महिला ने बताया कि, जब सत्संग समाप्त हो गया तो बाबा मंच से उतरकर जाने लगे उसी समय भीड़ भी तेजी से सत्संग से निकलने लगे. इस वीडियो दिल दहला रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे महिलाओं और बच्चों के शव जमीन पर बिखरे पड़े हैं. घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर और एटा के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.
#BreakingNews
— ᔑんạᥰℯ🍁⩜ℓạෆ (@Shaan_Official3) July 2, 2024
दुखद,
सत्संग से लौट रहे श्रद्धालुओ में अचानक भगदड़ मच गई,
लगभग 50 लोगों के मरने कि ख़बर आ रही है।
सैकड़ों लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।#हाथरस#Hathras
https://t.co/6DqCIHfEKh
वीभत्स नजारा और परिजन की चीत्कार से हर किसी की आंखें नम हो गईं. सभी लोग इस घटना पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घटना के जांच का भी आदेश दिया है. केंद्र और राज्य सरकार ने मरने वालों के परिजनों को दो दो लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है.
27 including 25 women dead In stampede during satsang in Hathras, Uttar Pradesh
— श्रवण बिश्नोई (किसान) (@SharwanKumarBi7) July 2, 2024
उत्तर प्रदेश के हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मचने के बाद लगभग 2 दर्जन लोगों की मौत, दर्जनों लोग घायल हे भगवान
योगी जी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।#Hathras… pic.twitter.com/TvrAmMwEI8