Hello बाबा...इधर मर रहे थे भक्त, उधर आयोजक की पत्नी से बात कर रहा था बाबा जानें घटना वाले रोज की कॉल डिटेल
Hello बाबा...इधर मर रहे थे भक्त, उधर आयोजक की पत्नी से बात कर रहा था बाबा जानें घटना वाले रोज की कॉल डिटेल
Hathras Stampede: हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे में 121 लोगों की मौत के बाद से सूरजपाल उर्फ बाबा भोले फरार है. पुलिस लगातार उसे खोज रही है लेकिन अभी तक उसके हाथ खाली हैं. इस बीच हादसे वाले रोज बाबा की कॉल डिटेल सामने आई है. उसके फोन लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर उसे तलाशने की कोशिश की जा रही है. आइये जानें हादसे वाले दिन उसने क्या-क्या किया
Hathras Stampede: हाथरस में हुए भयावह हादसे के बाद से देशभर में उसी की चर्चा हो रही है. 121 लोगों की मौत के बाद से सूरजपाल उर्फ बाबा भोले फरार है. हर कोई बाबा की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहा है. हालांकि, तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इस बीच एक अहम सुराग हाथ लगा है जिससे बाबा तक पहुंचा जा सकता है और घटना में शामिल अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई हो सकते हैं. घटना वाले रोज बाबा की कॉल डिटेल्स में बड़े खुलासे हुए हैं.
हाथरस भगदड़ कांड वाले रोज की कॉल डिटेल चेक की गई की बाबा ने कब-कब और किससे कितनी बात की है. इसमें सामने आया कि बाबा लगातार सत्संग के आयोजकों और अन्य लोगों से फोन पर बात कर रहा था. दोपहर 3 बजे से शाम के 4:35 बजे तक वो आश्रम में था. आइये जानें उसकी कॉल डिटेल्स
कॉल डिटेल में खुले राज
घटना वाले दिन दोपहर 3 से शाम 4:35 तक बाबा मैनपुरी आश्रम में था
शाम 4:35 के बाद से बाबा का फोन बंद आ रहा है
बाबा 1:40 बजे घटनास्थल से निकल गया था
उसे 2:48 बजे मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर ने फोन लगाया था माना जा रहा है इस कॉल में घटना की जानकारी दी गई
इसके बाद बाबा को 701780XXXX नंबर से कॉल गया था और 2 मिनट 17 सेकंड बात हुई थी
बाबा की लोकेशन 3 बजे से 4:45 तक मैनपुरी के आश्रम में मिली इस दौरान उसकी नंबरों पर बात हुई
किस से और कितनी बात हुई
महेश चंद्र के नंबर 789506XXXX पर 3 मिनट
संजू यादव के नंबर 885910XXXX पर 40 सेकंड
सत्संग के एक आयोजक की पत्नी के नंबर 701780XXXX पर 11 मिनट 33 सेकंड
छापेमारी जारी
बाबा के फरार होने के बहा से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है. उसे कई ठिकानों पर छापेमारे की जा रही है. आश्रम में पुलिस तैनात की गई है. वहीं उसके सेवादारों का कार्यक्रम के आयोजकों पर पर भी पुलिस नजर बनाए हुए हैं. उसका फोन अभी भी बंद है. हालांकि, उसे ट्रेसिंग में रखा गया है. घटना के बाद ले 8 जगहों पर दबिश दी गई है.