आज अदालत में पेश होगा हाथरस का आरोपी देव प्रकाश मधुकर, AP सिंह ने कहा- वादा निभाया

Hathras Stampede Update: हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर दिल्ली से शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया गया है. अलीगढ़ रेंज के आईजी शलभ माथुर ने बताया कि शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि, दावा ये भी किया जा रहा है कि उसने सरेंडर किया है. खैर इस बीच बाबा के वकील एपी सिंह का बयान भी आया है. उन्होंने कहा है कि हमने जो कहा वो किया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Hathras Stampede Update: मंगलवार, 2 जुलाई को हुए हाथरस हादसे में 123 लोगों की मौत हो चुकी है. मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी वेद प्रकाश मधुकर दिल्ली से शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया गया. आज, यानी शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस संबंध में अलीगढ़ रेंज के आईजी शलभ माथुर ने पुष्टि की है. इस बीच बाबा के वकील एपी सिंह का भी एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमने पहले कहा था अग्रिम जमानत नहीं लेंगे और हमने वो करके दिखाया.

2 जुलाई, मंगलवार हाथरस के सिकंदराराऊ के फुलरई गांव में ये अमंगल हादसा हुआ था. बाबा भोले के सत्संग में करीब 2.50 लाख लोग पहुंचे थे. जब बाबा जाने लगा तो लोग उसके चरणों की रज को लेने के लिए दौड़ पड़े और इसी दौरान हादसा हो गया था. घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए और मारे गए. धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़कर 123 पहुंच गई. पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, बाबा अभी भी पकड़ से बाहर है.

एपी सिंह बोले- वादा निभाया

भोले बाबा की पैरवी करने जा रहे एपी सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि देव प्रकाश मधुकर ने आत्मसमर्पण कर दिया है. मैंने वादा किया था कि कोई अग्रिम जमानत का इस्तेमाल नहीं होगा वो हमने किया. हमने पहले ही बता दिया था देव प्रकाश मधुकर को आत्मसमर्पण करेंगे. पुलिस अपनी जांच करे पर उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाना चाहिए, वह हृदय रोगी है. उसके साथ गलत नहीं होना चाहिए.

कौन है मधुकर?

देव प्रकाश मधुकर बाबा भोले का काफी करीबी माना जाता है. हाथरस के कार्यक्रम को वो मुख्य आयोजक था. इसके साथ ही बाबा ने घटना के बाद काफी देर तक बात की थी. वेद प्रकाश मधुकर के घर के लोग अभी तक नहीं मिले हैं. बताया जा रहा है वो पहले एक जूनियर इंजीनियर (JE) था लेकिन बाद में बाबा सूरजपाल का भक्त बन गया. FIR के बाद पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित किया था.

calender
06 July 2024, 06:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो