श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले पर मथुरा कोर्ट में सुनवाई आज
उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में शुक्रवार को मथुरा कोर्ट सुनवाई करेगा। हिंदू विधानसभा की ओर से अदालत में मामला दायर किया हैं । उनकी मांग 13.37 एकड़ जमीन को मुक्त कराने की हैं और इसी याचिका पर आज मथुरा कोर्ट में सुनवाई होनी हैं।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में शुक्रवार को मथुरा कोर्ट सुनवाई करेगा। हिंदू विधानसभा की ओर से अदालत में मामला दायर किया हैं । उनकी मांग 13.37 एकड़ जमीन को मुक्त कराने की हैं और इसी याचिका पर आज मथुरा कोर्ट में सुनवाई होनी हैं।
बता दें कि अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री सहित आधा दर्जन लोगों ने इस मामले में पहले सिविल जज की अदालत में दावा पेश किया था। उन्होंने अदालत से ट्रस्ट की भूमि पर बनी ईदगाह को अवैध मानते हुए उसे ध्वस्त कराने का मांग की थी और साथ ही सम्पूर्ण भूमि वास्तविक मालिक भगवान श्रीकृष्ण विराजमान को सौंपेने का अनुरोध किया था।
इस बार की याचिका में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने और शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग की गई हैं और इसको लेकर ही आज मथुरा कोर्ट में सुनवाई होनी हैं।