दिल्ली में लू की आहट, 38.9 डिग्री तापमान से हिल गईं गर्मी की सीमाएं

देश की राजधानी दिल्ली में आज, 25 मार्च 2025 को इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन था. यह तापमान कल के अधिकतम तापमान से करीब 2 डिग्री अधिक था, क्योंकि 24 मार्च को सफदरजंग में 37.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

देश की राजधानी दिल्ली में आज इस सीजन का सबसे अधिक तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सफदरजंग मौसम केंद्र में यह तापमान दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन साबित हुआ.

ये तापमान मंगलवार को दर्ज किए गए 37.1 डिग्री सेल्सियस से करीब 2 डिग्री अधिक था, जो उस दिन तक का सीजन का सबसे उच्चतम तापमान था. सोमवार को दिल्ली में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक था. इस तरह, तापमान में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी और हीटवेव की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 81% से घटकर 17% के बीच रहा. विभाग ने आगामी दिनों में लू (Heat wave) की आशंका जताई है. हीटवेव तब मानी जाती है जब किसी मौसम केंद्र का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय इलाकों में 37 डिग्री और पहाड़ी इलाकों में 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक होता है.

लू से बचाव की सलाह

IMD ने लोगों को लू और गर्मी से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है. जब मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होता है, तो हवा काफी गर्म हो जाती है और लू लगने का खतरा बढ़ जाता है. इस समय शरीर में पानी की कमी और लू के कारण स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बना रहता है.

calender
26 March 2025, 07:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो