Assam में Flood से भारी तबाही, देखते ही देखते डूबा दो मंजिला पुलिस स्टेशन
असम में बाढ़ से हाल बेहाल हैं. लगातार हो रही बारिश कहर बन कर टूट रही है. बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं, जिससे असम
असम में बाढ़ से हाल बेहाल हैं. लगातार हो रही बारिश कहर बन कर टूट रही है. बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं, जिससे असम के कई राज्यों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे Assam में Flood की स्थिति काफी भयावह हो चुकी है. असम के 25 जिलों में बाढ़ के कारण 22 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे देखते ही देखते एक इमारत ने जल समाधी ले ली.
ये वीडियो बरखेत्री का बताया जा रहा है. जहां पुलिस थाने की दो मंजिला इमारत बाढ़ में डूब गयी. नदी के तेज बहाव की वजह से मिट्टी का कटाव हुआ और पूरा थाना परिसर बह गया. यह घटना बरखेत्री के भंगनामारी थाना का बताया जा रहा है. इस भयावह तस्वीर के कई लोग गवाह बने.. लेकिन गनिमत रही की हादसे के वक्त इमारत खाली थी. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रकृति ने किस प्रकार अपना कहर बरपाया है.
अधिकारियों के मुताबिक, कछार जिले के मुख्यालय शहर सिलचर में हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि सिलचर में अब भी कई इलाकों में जलभराव है. जानकारी के अनुसार असम में बाढ़ से अब तक करीब 134 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सैकड़ों लोग लापता बताये जा रहे हैं. बाढ़ के कारण बरपेटा सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है जहां पर सात लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
इसके बाद नागांव में 5.13 लाख, कछार जिले में 2.77 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. कई समय से बाढ़ के पानी में डूबे असम के इलाकों में राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रशासन वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से राहत सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं पहुंचाने का काम कर रही है.