Chennai Weather: चेन्नई समेत तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. 21 नवंबर से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण बारिश का प्रभाव बढ़ने की संभावना है. चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में बारिश के कारण जलभराव और यातायात बाधित होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर और कावेरी डेल्टा क्षेत्रों में हल्की से भारी बारिश हुई है. बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है और यातायात व्यवस्था चरमरा गई है.
आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव अगले 24 घंटों में गहरे दबाव में तब्दील हो सकता है. यह दबाव क्षेत्र श्रीलंका और तमिलनाडु तट की ओर बढ़ रहा है, जिससे तटीय इलाकों में बारिश का असर और बढ़ने की आशंका है.
भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते तमिलनाडु और पुडुचेरी के डेल्टा जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कराईकल जिलों में प्रशासन ने छुट्टियां घोषित कर दी हैं. मयिलादुथुराई, नागापट्टिनम, तिरुवरुर और कराईकल में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने विल्लुपुरम, कुड्डालोर और पुडुचेरी के लिए ऑरेंज अलर्ट और चेन्नई व कांचीपुरम के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मछुआरों को 28 नवंबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. First Updated : Tuesday, 26 November 2024