रामनवमी के जुलूस पर पथराव करना पड़ा भारी, आरोपियों के घर चला बुलडोजर
मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में रविवार को रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने उस जुलूस पर पथराव किया।
मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में रविवार को रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने उस जुलूस पर पथराव किया। साथ ही कुछ वाहनों और घरों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आई लेकिन अब इस मामले में सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए आरोपियों के घरों को बुलडोजर से ढाह दिया हैं।
खरगोन शहर में हुई इस हिंसा पर जिला प्रशासन ने सोमवार को भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शहर के संवेदनशील माने जाने वाले छोटी मोहन टाकीज क्षेत्र में हिंसा करने वाले आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चला दिया।
हालांकि इस कार्रवाई का कांग्रेस ने विरोध किया हैं।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि 'मामू का बुलडोज़र बलात्कार करने वालों पर नहीं चलता। उन्होंने आगे कहा कि केवल शक्ल देख कर बुलडोज़र चलाए जा रहे हैं।वहीं बता दें कि इस कार्रवाई के निर्देश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए थे।