करीमगंज। असम के करीमगंज में सीमा सुरक्षा बल (BSF) और असम पुलिस के एक संयुक्त दल ने मंगलवार को करीमगंज जिले में एक ट्रक से 45 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की हेरोइन बरामद की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक जब मिजोरम से करीमगंज होते हुए त्रिपुरा जा रहा था, तभी मंगलवार तड़के न्यू करीमगंज रेलवे स्टेशन के निकट उसे रोक लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर बीएसएफ और करीमगंज पुलिस के कर्मियों ने ट्रक को रोका और साबुन के 764 डिब्बों में रखी हेरोइन बरामद कर ली। उन्होंने बताया कि हेरोइन का वजन करीब 9.47 किलोग्राम है और इसकी अनुमानित कीमत 47.4 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। First Updated : Tuesday, 11 October 2022