Jaipur Hit And Run: जयपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, 9 लोग घायल, 2 की मौत

जयपुर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचल दिया. कार चालक तेज स्पीड में था और जो भी सामने आया, उसे टक्कर मारता चला गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो घटना के समय शराब के नशे में था. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार में तोड़फोड़ की.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Jaipur Hit And Run: जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में सोमवार शाम एक बड़ा हिट-एंड-रन हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. यह हादसा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

पीटीआई के मुताबिक, नाहरगढ़ थाना इलाके में आरोपी ड्राइवर तेज रफ्तार में कार चला रहा था. उसने एमआई रोड पर कई लोगों को टक्कर मारी और फिर मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद लोग इकट्ठा हो गए और ड्राइवर की तेज रफ्तार को लेकर गुस्सा जाहिर किया. पुलिस ने जब कार को थाने लाया, तो भीड़ ने उसमें तोड़फोड़ कर दी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आसपास के थानों से पुलिस बुलाई गई.

 9 लोग घायल, 2 की मौत

पुलिस अधिकारी कन्हैया लाल ने बताया, "यह हिट एंड रन केस है, जिसमें 9 लोग घायल हुए. दो की मौत हो गई, जिनमें एक महिला और एक पुरुष हैं. चार लोगों का इलाज जारी है और तीन को डिसचार्ज कर दिया गया है." आरोपी की पहचान शास्त्री नगर के निवासी उस्मान खान के रूप में हुई है.

आरोपी शराब के नशे में

शुरुआत जांच में यह भी पता चला कि आरोपी शराब के नशे में था. घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

calender
08 April 2025, 09:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag