हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मनाली से शिमला की ओर आ रही एचआरटीसी की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के पास पहाड़ी से टकरा गई। हादसा इतना खतरनाक था कि पूरी बस क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई। जबकि 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है।
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पंडोह के पास डयोड में मनाली से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि 20 यात्री के घायल होने की सूचना है। घायलों को मंडी के जोनल अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं कुछ घायलों का पंडोह के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। यह हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ है।
बताया जा रहा हैं कि बस मनाली से शिमला की ओर आ रही थी। तभी बस अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क के पास पहाड़ी से टकरा गई। यह हादसा इतना भयंकर था कि पूरी बस क्षतिग्रस्त हो गई। मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस को मौके पर भेज दिया है। राहत बचाव कार्य किया जा रहा है।
वहीं बस में कितने यात्री सफर कर रहे थे फिलहाल इसकी कोई सूचना नहीं है। ही पुलिस को मौके पर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि कितनी सवारियां है, इसकी सूचना नहीं है। राहत कार्य जारी है। First Updated : Monday, 04 April 2022