हिमाचल प्रदेश: शिमला में HRTC के वर्कशॉप में लगी भीषण आग

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के वर्कशॉप में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया । साथ ही वर्कशॉप में खड़ी परिवहन निगम की एक पुरानी बस भी जलकर राख हो गई।

 हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के वर्कशॉप में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया । साथ ही वर्कशॉप में खड़ी परिवहन निगम की एक पुरानी बस भी जलकर राख हो गई।

बताया जा रहा हैं कि आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटे काफी दूर से ही नजर आ रही थी। इसके साथ ही HRTC में आग लगने की सूचना मिलते ही वहां के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक शिमला लोकल विनोद शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक मुख्यालय देवा सिंह नेगी व अन्य अधिकारी वर्कशॉप पहुंचे। साथ ही दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई।

खबर हैं कि वर्कशॉप में रखरखाव रिकॉर्ड कक्ष के बाहर शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क गई ।यहां पर पुराने टायरों का स्टोर था। इस दौरान पुराने टायरों में आग लगने से आग और ज्यादा भड़क गई।

calender
27 April 2022, 04:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो