Himachal Pradesh: कुल्लू में बाढ़ से तबाही, 4 लोग लापता
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। कुल्लू जिले में मर्णिकर्ण घाटी में बादल फटने से वहां तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। साथ ही 4 लोगो के लापता होने की खबर है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। कुल्लू जिले में मर्णिकर्ण घाटी में बादल फटने से वहां तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। साथ ही 4 लोगो के लापता होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में बादल फटा है और स्थानीय नाले में भयंकर बाढ़ आने के चलते चार लोगों के बह जाने की आशंका जताई गई है। ऐसे में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन भी राहत बचाव के कार्य में जुटी हुई है।
बता दें कि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी है।