"क्या आपकी पत्नी पाकिस्तान से पैसे लेती हैं?" हिमंत सरमा ने कांग्रेस सांसद को घेरा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न गोगोई, पाकिस्तान आधारित एक एनजीओ से वेतन प्राप्त करती हैं और गोगोई परिवार के सदस्य भारतीय नागरिक नहीं हैं. इसके बाद हिमंत बिस्वा सरमा और गौरव गोगोई में बहस छिड़ गई है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच जारी विवाद अब एक व्यक्तिगत मोड़ ले चुका है. यह विवाद असम में अवैध कोयला खनन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद और तेज हुआ है. सरमा ने गोगोई पर आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न गोगोई पाकिस्तान स्थित एक एनजीओ से वेतन प्राप्त करती हैं और गोगोई के बच्चे भारतीय नागरिक नहीं हैं. गोगोई ने इस आरोप का कड़ा प्रतिवाद करते हुए सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री अपनी पत्नी और बच्चों के बारे में भी ऐसे सवालों का सामना करने के लिए तैयार हैं.
गोगोई ने सरकार पर लगाए आरोप
गोगोई ने पहले आरोप लगाया था कि प्रवर्तन निदेशालय ने असम के अवैध कोयला साम्राज्य का खुलासा किया है, जिसमें 1.58 करोड़ रुपये की नकदी और फर्जी चालान जब्त किए गए थे. उन्होंने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की नाक के नीचे हो रहा है और पूछा कि क्या बिना सरकार के समर्थन के यह सब संभव हो सकता था. गोगोई ने कहा कि असम का असली सिंडिकेट राजा कौन है, इसका खुलासा जल्द होगा.
सरमा ने गोगोई के आरोपों का दिया जवाब
मुख्यमंत्री सरमा ने गोगोई के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता ईडी की कार्यवाही का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने गोगोई के बयान को लेकर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का एक हिस्सा ईडी के खिलाफ आरोप लगाता है, जबकि दूसरा हिस्सा उसी एजेंसी का समर्थन कर रहा है. इसके बाद सरमा ने व्यक्तिगत सवाल पूछते हुए कहा कि क्या गोगोई पाकिस्तान गए थे? क्या उनकी पत्नी पाकिस्तान से वेतन प्राप्त कर रही हैं? इसके साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि गोगोई और उनके परिवार के पास किस देश की नागरिकता है.
गोगोई ने इस हमले का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री से पूछा कि यदि वे पाकिस्तान के साथ उनके संबंधों का आरोप साबित नहीं कर सकते तो क्या वे इस्तीफा देंगे. गोगोई ने राज्य पुलिस से यह भी सवाल किया कि क्या कोयला माफिया से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो असम की पहाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और अवैध धन बना रहे हैं.
गोगोई और उनके परिवार के पाकिस्तानी संबंधों की जांच
इस बीच, मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि गोगोई और उनके परिवार के पाकिस्तानी संबंधों की जांच की जा रही है और कुछ दिन में इस संबंध में नए खुलासे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि एसआईटी (विशेष जांच टीम) को पाकिस्तान के नागरिक अली तौकीर शेख के साथ कई भारतीयों के संबंधों के बारे में इनपुट मिले हैं और जांच 10 सितंबर तक पूरी होने की संभावना है.
गोगोई ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि उनके सवालों का कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला और उन्होंने संकेत दिया कि इस विवाद का समाधान 2026 में होगा. यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब असम में विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं और इस मामले का राजनीतिक असर भी हो सकता है.


