हिम्मतनगर: चार विधानसभाओं के 348 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित,मतदान के दिन 661 मतदान केंद्रों से सीधा प्रसारण होगा

पुलिस व प्रशासन द्वारा संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का विश्लेषण किया गया है। घोषणा के बाद के विश्लेषण के बाद जिले के 348 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। जिसमें सिस्टम इन सभी मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखेगा।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

साबरकांठा विधानसभा की चार सीटों के लिए पांच दिसंबर को मतदान होना है. पुलिस व प्रशासन द्वारा संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का विश्लेषण किया गया है। घोषणा के बाद के विश्लेषण के बाद जिले के 348 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। जिसमें सिस्टम इन सभी मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखेगा।

साबरकांठा जिले में हिम्मतनगर, इदर, खेड़ब्रह्मा और प्रांतीय विधानसभा की 960 सीटों पर फैले 1323 मतदान केंद्र हैं। जिसमें कुल 11 लाख 8 हजार 722 मतदाता हैं। तो 50 फीसदी मतदान केंद्रों यानी 661 मतदान केंद्रों से सीधा प्रसारण किया जाएगा। मतदान केंद्र सीसीटीवी से लैस होंगे। दूसरी ओर निर्वाचन विभाग द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित कर दिया गया है। जिसमें 348 स्टेशन जिले में हैं। विधानसभा के अनुसार हिम्मतनगर विधानसभा में 80, इदर विधानसभा में 85, खेड़ब्रह्मा विधानसभा में 86 और प्रांतीय विधानसभा सीट के 97 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. इस पर पुलिस विभाग की पैनी नजर रहेगी।

खबरे और भी है...

साबरकांठा में 11 लाख मतदाताओं की मतदान केंद्रों तक आसान पहुंच होगी, पर्ची के पीछे एक गूगल मैप दिया गया

calender
29 November 2022, 04:37 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो