हिंदू रक्षा दल ने UP के लोगों को बांग्लादेशी बताकर पीटा, मोदी को भी दिया अल्टीमेटम

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी और 15-20 समर्थकों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है. इन पर मुस्लिमों को बांग्लादेशी बताकर पीटने का आरोप है. पुलिस की जांच में पाया गया कि जिन लोगों को पीटा गया, वे बांग्लादेशी नहीं थे, बल्कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निवासी हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार ( 9 अगस्त) की शाम 8 बजे के करीब झुग्गी- झोपड़ियों पर हमला किया. इसके साथ ही वहां के रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी बताकर लाठी- डंडों से पीटा और उनकी झोपड़ियां तोड़कर तहस- नहस कर दी. इसके साथ ही सामान में आग लगा दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

गाजियाबाद के पुलिस ने इस मामले में हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उनके 15- 20 अज्ञात साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज करने के मामले की जांच शुरू कर दी.  बता दें कि बांग्लादेश में सियासी तख्ता पलट के बाद वहां रहने वाले  हिंदुओं पर किए जा रहे कथित अत्याचार की खबरों का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है.

बांग्लादेशी नहीं शाहजहांपुर के रहने वाले लोग

पुलिस ने बताया कि कल दिनांक 9 अगस्त की शाम करीब 8 बजे गाजियाबाद मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के अर्तगंत रेलवे स्टेशन के पास कुछ झुग्गियों में लोग निवास कर रहे थे वहां पर हिंदू दल रक्षा के अध्यक्ष पिंकी चौधरी अपने कुछ साथियों के साथ बांग्लादेश होने का आरोप लगाया और मारपीट की. इस मामले में कुछ लोगों को चोटें भी आई है. जांच के दौरान इस मामले में रिपोर्ट आई कि कोई भी इस मामले में बांग्लादेश नहीं था. ये परिवार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले लोग हैं.

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, इससे पहले दो दिन पूर्व हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश मामले में सरकार को धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को अगर नहीं रोका गया तो भारत में रह रहे बांग्लादेशियों के साथ मारपीट किया जाएगा.

calender
10 August 2024, 04:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो