UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार ( 9 अगस्त) की शाम 8 बजे के करीब झुग्गी- झोपड़ियों पर हमला किया. इसके साथ ही वहां के रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी बताकर लाठी- डंडों से पीटा और उनकी झोपड़ियां तोड़कर तहस- नहस कर दी. इसके साथ ही सामान में आग लगा दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गाजियाबाद के पुलिस ने इस मामले में हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उनके 15- 20 अज्ञात साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज करने के मामले की जांच शुरू कर दी. बता दें कि बांग्लादेश में सियासी तख्ता पलट के बाद वहां रहने वाले हिंदुओं पर किए जा रहे कथित अत्याचार की खबरों का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है.
पुलिस ने बताया कि कल दिनांक 9 अगस्त की शाम करीब 8 बजे गाजियाबाद मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के अर्तगंत रेलवे स्टेशन के पास कुछ झुग्गियों में लोग निवास कर रहे थे वहां पर हिंदू दल रक्षा के अध्यक्ष पिंकी चौधरी अपने कुछ साथियों के साथ बांग्लादेश होने का आरोप लगाया और मारपीट की. इस मामले में कुछ लोगों को चोटें भी आई है. जांच के दौरान इस मामले में रिपोर्ट आई कि कोई भी इस मामले में बांग्लादेश नहीं था. ये परिवार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले लोग हैं.
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, इससे पहले दो दिन पूर्व हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश मामले में सरकार को धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को अगर नहीं रोका गया तो भारत में रह रहे बांग्लादेशियों के साथ मारपीट किया जाएगा. First Updated : Saturday, 10 August 2024