खुद की उम्र 60 साल और बीवी की 125 साल, ये कैसे... अपनी पत्नी के लिए दर-दर क्यों भटक रहा ये बुजुर्ग?
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में श्याम सुंदर नाम के पति अपनी पत्नी की फैमिली आईडी में हुई गलती को सुधारने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, जिसमें पत्नी की उम्र 125 साल दर्ज है. इस गलती के कारण उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी हो रही है. श्याम सुंदर ने कई बार अधिकारियों से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक सुधार नहीं हुआ है.

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक पति फैमिली आईडी में हुई गलती को ठीक करवाने के चलते सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. पति का कहना है कि फैमिली आईडी में उसकी पत्नी की उम्र 125 साल दिखाई गई है, जबकि वास्तविकता में उनकी उम्र काफी कम है. इस गलती के कारण उसे ना केवल सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि अन्य कार्यो में भी परेशानियां हो रही हैं.
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में फैमिली आईडी को सरकारी योजनाओं के लाभ और अन्य महत्वपूर्ण कार्यो के लिए आवश्यक दस्तावेज माना है. इस आईडी के डेटा के आधार पर ही राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है. अगर इसमें कोई गलती हो, तो इसके सुधार की प्रक्रिया भी जटिल हैं.
क्या है पूरा मामला?
नारनौल के मोहल्ला खड़खड़ी के निवासी श्याम सुंदर अपनी फैमिली आईडी में गलती के कारण परेशान हैं. श्याम सुंदर ने बताया कि उनकी फैमिली आईडी में उनकी उम्र 60 साल दर्ज है और जन्म तिथि 17 मई 1965 है. वहीं, उनकी पत्नी की उम्र 125 साल दिखाई गई है और उनका जन्म 1 जनवरी 1900 के दिन दर्शाया गया है. श्याम सुंदर का कहना है कि इस गलती के कारण उन्हें कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और सरकारी दफ्तरों में उन्हें परेशानी हो रही है.
दर-दर भटक रहे श्याम सुंदर
श्याम सुंदर ने कहा कि उन्होंने कई बार फैमिली आईडी में हुई गलती को सुधारने के लिए डीआरडीए और अन्य संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं किया गया. उनका कहना है कि ये स्थिति ना केवल उनके लिए, बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों के लोगों के लिए भी समस्या बन चुकी है. श्याम सुंदर ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी की फैमिली आईडी एक साथ बनवाई थी, लेकिन उनके बच्चों की फैमिली आईडी अलग है.