नौकरी की हाय तौबा! सैलरी 15000, काम सफाई; UG-PG उम्मीदवारों के आंकड़े हिला देंगे दिमाग
HKRN Safai Karamchari Bharti: देश में बेरोजगारी के हालात ऐसे हैं कि अच्छे खासे पढ़े लिखे लोग भी अपनी डिग्रियां किनारे रखकर ऐसी नौकरी पाना चाहते हैं जो उन्होंने कभी सोचा नहीं था. इसका ताजा उदाहरण है हरियाणा. यहां हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत संविदा सफाई कर्मचारी के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस 15 हजार की नौकरी को पाने के लिए 46 हजार स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं ने आवेदन किया है.
HKRN Safai Karamchari Bharti: पिछले चार महीनों में हरियाणा के 46,000 से अधिक उम्मीदवारों ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत संविदा सफाई कर्मचारी पदों के लिए आवेदन किया है. राज्य एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान बड़ी संख्या में उच्च शिक्षित युवाओं ने इस पद के लिए आवेदन किया है. महज 15 हजार रुपये की सैलरी वाले इस काम के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं की भीड़ लगी है. रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 39,990 स्नातक और 6,112 से अधिक स्नातकोत्तर पास युवाओं ने इसके लिए आवेदन किया है.
अधिकारियों ने बताया कि आवेदन करते समय उम्मीदवारों को एक घोषणा पत्र देना होता है, जिसमें वे यह सुनिश्चित करते हैं कि उन्होंने नौकरी का विवरण ध्यान से पढ़ा है. इसमें सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और भवनों की सफाई और कचरा हटाने का कार्य शामिल है. उम्मीदवारों को गृह जिले में तैनात किया जाएगा.
कितने आवेदन आए
अधिकारियों का कहना है कि इस पद के लिए आवेदन करने में किसी भी प्रकार की गलतफहमी की संभावना नहीं है. नौकरी के विवरण स्पष्ट रूप से कार्य की प्रकृति को दर्शाया गया है. 6 अगस्त से 2 सितंबर के बीच, लगभग 39,990 स्नातक और 6,112 से अधिक स्नातकोत्तर उम्मीदवारों आवेदन किया है, इसमें वेतन 15,000 रुपये प्रति माह है. इसके अलावा 12वीं पास 117,144 लोगों ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है.
बेरोजगारी और आर्थिक संकट
मीडिया से बात करते हुए स्नातक और स्नातकोत्तर उम्मीदवारों ने कहा कि बेरोजगारी के परिणामस्वरूप उनके सामने आर्थिक संकट है. इसी कारण वो इस पद के लिए आवेदन करने को मजबूर हैं. सिरसा की रहने वाली रचना देवी ने नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण में स्नातक हैं. उन्होंने इतिहास में स्नातकोत्तर किया है. रचना ने कहा कि 4 साल से बेरोजगार हूं, कुछ काम नहीं है. इस कारण यहां आवेदन किया है.
बढ़ती बेरोजगारी
केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ रही है. 16 अगस्त को जारी पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) के अनुसार, हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में 15 से 29 वर्ष के लोगों में बेरोजगारी दर अप्रैल-जून 2024 तिमाही में 11.2% तक पहुंच गई, जो जनवरी-मार्च की तुलना में 9.5% थी. महिलाओं में बेरोजगारी दर भी बढ़कर 17.2% हो गई, जो पहले 13.9% थी. सभी आयु वर्गों में बेरोजगारी दर भी जनवरी-मार्च की 4.1% की तुलना में अप्रैल-जून में 4.7% हो गई.
सरकार का दावा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया सचिव बीजेपी नेता प्रवीण अत्रेय ने कहा कि हरियाणा सरकार पिछले एक दशक से राज्य में रोजगार सृजन की दिशा में काम कर रही है. हमारी सरकार ने 145,000 नियमित सरकारी नौकरियां दी हैं. इसके अलावा, 37 लाख युवाओं को स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर प्रदान किए गए. लगभग 1,20,000 लोगों को HKRN के माध्यम से संविदा पर नियुक्त किया गया.