'हॉलिडे पैकेज के नाम पर करोड़ों की ठगी, नोएडा पुलिस ने 32 लोगों को किया गिरफ्तार!'
नोएडा में एक टूर कंपनी ने लाखों लोगों से धोखा किया. कंपनी ने आकर्षक ऑफर देकर लोगों से पैसा लिया, लेकिन जब वे होटल में पहुंचे, तो कोई बुकिंग ही नहीं हुई. इस ठगी में कंपनी के 32 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें 17 महिलाएं भी शामिल हैं. डार्क वेब से डाटा लेकर इन लोगों ने ग्राहकों को जाल में फंसाया. जानिए कैसे इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ और पुलिस ने कैसे कार्रवाई की. क्या ये सिर्फ शुरुआत है? पूरी खबर में जानें!
Noida: इन दिनों हॉलिडे टूर पैकेज के नाम पर एक बड़ी ठगी की घटना सामने आई है, जिसमें एक कंपनी ने लाखों रुपये की ठगी कर करोड़ों रुपये हड़प लिए। यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर 63 से जुड़ा है, जहां कंट्री हॉलीडे ट्रेवल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस ठगी के आरोप में कंपनी के 32 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 17 महिलाएं और 15 पुरुष शामिल हैं।
फर्जी स्कीम के जरिए ठगी
पुलिस के मुताबिक, कंपनी के लोग बड़े-बड़े होटल्स की चेन का मेंबर बनाने के नाम पर लुभावने ऑफर देते थे। इनमें से कई लोग लाखों रुपये तक का भुगतान करते थे, लेकिन जब वे अपनी बुकिंग के बाद होटल पर पहुंचते, तो पता चलता कि उनके साथ धोखा हुआ है। नवंबर महीने में एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि कंपनी के एक प्रतिनिधि ने उन्हें एक 9 दिवसीय यात्रा के लिए होटल बुकिंग का झांसा दिया और 84,000 रुपये लेकर फरार हो गया। जब महिला ने पुलिस में शिकायत की, तो जांच के दौरान पता चला कि यह एक बड़ी ठगी का हिस्सा था।
डार्क वेब से डाटा खरीदकर फैलाते थे जाल
पुलिस ने बताया कि यह कंपनी अपने ग्राहकों के डाटा डार्क वेब से खरीदती थी और फिर उन्हें लुभावने आॅफर देकर फोन करती थी। पैकेज में दिए गए सेवाओं का वादा तो करते थे, लेकिन असल में ग्राहकों को कोई सेवा नहीं मिलती थी। जब लोग शिकायत करते थे, तो कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने पर उन्हें बहलाया जाता और ज्यादा कॉल करने पर नंबर ब्लॉक कर दिए जाते थे। इसके अलावा, कंपनी अपनी रिफंड पॉलिसी को लागू नहीं करती थी और ग्राहकों को पूरी तरह से ठग लेती थी।
पूरे देश में फैल चुका था इनका जाल
पुलिस ने बताया कि इस कंपनी का जाल केवल नोएडा तक सीमित नहीं था, बल्कि इनका ऑपरेशन अन्य राज्यों में भी फैल चुका था। पुलिस ने बताया कि इस कंपनी के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। कर्नाटक के मगाडी रोड पुलिस स्टेशन और महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भी इस कंपनी के खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा, इस कंपनी के खाते को कर्नाटक की पुलिस ने पहले ही फ्रीज कर दिया था. यह ठगी का मामला बेहद गंभीर है, और पुलिस ने इस पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस ठगी के शिकार हुए लोगों की मदद के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
कंपनी के खिलाफ सख्त कदम
वहीं, डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि इस मामले में पूरी जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तरह की ठगी करने वाली कंपनी के पीछे कौन लोग हैं और इनकी चपेट में कितने लोग आए हैं।
यह घटना एक बड़ा चेतावनी है, खासकर उन लोगों के लिए जो सस्ते ऑफर के जाल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा देते हैं।