फडणवीस को गृह और वित्त विभाग, शिंदे संभालेंगे शहरी विकास और अल्पसंख्यक विभाग
महाराष्ट्र कैबिनेट की विस्तार के बाद आज रविवार को मंत्रालयों को आवंटित किया जा चुका है
मुंबई। महाराष्ट्र कैबिनेट की विस्तार के बाद आज रविवार को मंत्रालयों को आवंटित किया जा चुका है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अहम गृह और वित्त मंत्रालय का भार मिला है जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, पर्यावरण, अल्पसंख्यक, परिवहन, और आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है. राजस्व, पशुपालन और डेयरी विभाग राधाकृष्ण विखे पाटिल, वन, सांस्कृतिक मामले और मत्स्य पालन विभाग सुधीर मुनगंटीवार, उच्च, तकनीकी शिक्षा, कपड़ा उद्योग और संसदीय कार्य विभाग चंद्रकांत पाटिल एंव राज्य उत्पाद शुल्क विभाग शंभूराज देसाई को दिया गया है.
Portfolios allocated to Maharashtra ministers - CM Eknath Shinde to handle Urban Development, Environment, Minority, Transport, Disaster Mgmt; Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis gets Home and Finance
— ANI (@ANI) August 14, 2022
(File photo) pic.twitter.com/89AXruI7rF
सरकार बनने की घोषणा के बाद मंत्रीमंडल के विस्तार को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी. विपक्ष मंत्रीमंडल के विस्तार में हो रहे विलंब को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर थी. महाराष्ट्र नेता विपक्ष अजीत पवार ने तंज कस कहा था कि यह सरकार का हर फैसला दिल्ली से होगा. यह सरकार दिल्ली से ही चलेगी. जिसके बाद मंत्रीमंडल के विस्तार को लेकर दवाब बढ़ गया और गत 9 अगस्त को विस्तार कर 18 मंत्रियों के नाम की घोषणा की गई. आज सभी को विभाग आवंटित कर दिया गया है.