score Card

बेवफाई का खौ़फनाक अंत! 34 दिनों में 12 मर्दों की जान ले गईं बीवियों के आशिकी

मेरठ की मुस्कान ने बीवियों की बेवफाई और उससे मारे जा रहे या आत्महत्या करने वाले पतियों की गंभीर समस्या को समाज में चर्चा का विषय बना दिया है. अकेले उत्तर प्रदेश में पिछले 24 दिनों में छह पतियों की हत्या हुई, जबकि पांच ने बीवियों के अवैध रिश्तों के कारण आत्महत्या कर ली. यह घटनाएं समाज में बढ़ती मानसिक तनाव और पारिवारिक असंतुलन को उजागर करती हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश में पिछले 34 दिनों में महिलाओं के अफेयर के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए है. जिसके कारण 12 पतियों की जान चली गई है. इनमें से कुछ पतियों की हत्या उनके पत्नी के प्रेमी ने की, जबकि कुछ ने खुदकुशी कर ली.

कुशीनगर (27 फरवरी) – अमनी और उसके देवर इश्तियाक ने पति अख्तर की हत्या की.

मेरठ (4 मार्च) – मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को मार डाला और शव को टुकड़े-टुकड़े करके ड्रम में भर दिया.

संभल (5 मार्च) – कुंवरपाल ने विजय की हत्या कर दी क्योंकि विजय ने उसकी प्रेमिका सोनम से रिश्ते को रोका था.

अमरोहा (13 मार्च) – पारुल ने प्रेमी विनीत के साथ मिलकर पति मकेंद्र को मार डाला.

औरैया (19 मार्च) – प्रगति ने पति दिलीप को मारे जाने के लिए सुपारी दी.

बिजनौर (5 अप्रैल) – शिवानी ने अपने पति दीपक को नींद की दवा देकर गला घोंट कर मार डाला.

रायबरेली (7 अप्रैल) – रूबी ने प्रेमी सुनील के साथ मिलकर अपने पति मनीष को गोली मार दी.

जालौन (15 मार्च) – पवन ने अपनी पत्नी माधुरी और प्रेमी संदीप को पकड़कर संदीप की हत्या कर दी.

इन घटनाओं के अलावा, पांच पतियों ने आत्महत्या भी की, क्योंकि उनकी पत्नियों के प्रेम संबंध थे. इस पूरी घटनाक्रम से यह साफ है कि विवाहेतर रिश्ते, अविश्वास और मानसिक दबाव के कारण पति आत्महत्या कर रहे हैं. 

calender
09 April 2025, 05:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag