‘मेरी बहनों को बेचना चाहते थे वो’इसलिए... लखनऊ हत्याकांड के आरोपी का कबूलनामा

Mass murder in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आज नए साल के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सिरफिरे बेटे ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी. यह खौफनाक वारदात नाका थाना क्षेत्र के होटल शरणजीत में हुई. पुलिस ने आरोपी की जांच कर ली है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Lucknow Mass murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. होटल शरणजीत में हुई इस नृशंस हत्या में एक बेटे ने अपनी मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना थाना नाका क्षेत्र के होटल शरणजीत में घटी, जहां 24 वर्षीय अरशद ने अपनी मां और बहनों की हत्या कर दी. आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या की वजह पारिवारिक कलह थी.

आरोपी ने होटल में दिया वारदात को अंजाम

बताया जा रहा है कि अरशद अपने परिवार के साथ मंगलवार रात आगरा से लखनऊ आया था. परिवार होटल शरणजीत में ठहरा हुआ था. उसी होटल में अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी. मृतकों में उसकी मां और चार बहनें शामिल हैं. पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया, होटल के कमरे से पांच शव बरामद किए गए. आरोपी अरशद ने शुरुआती पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की है. उसने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने यह कदम उठाया. घटना की जांच जारी है और सभी सबूत इकट्ठा किए जा चुके हैं."  

पारिवारिक कलह बनी हत्याकांड की वजह

आरोपी अरशद और उसका परिवार आगरा के कुबेरपुर इलाके के इस्लाम नगर का रहने वाला है. पारिवारिक विवाद इस हत्याकांड की मुख्य वजह बताई जा रही है. हालांकि, पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.  

लखनऊ पुलिस की तत्परता

घटना के बाद पुलिस ने न केवल आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि घटनास्थल से सभी जरूरी सबूत जुटा लिए हैं. डीसीपी ने कहा कि इस जघन्य अपराध के पीछे की सही वजह पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है.  बता दें कि नए साल के मौके पर लखनऊ में हुई इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है.

calender
01 January 2025, 10:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो