यूपी के हरदोई में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की गई जान, 4 घायल

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. जानकारी के मुताबिक बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर गांव रोशनपुर के पास ऑटो और डीसीएम में जोरदार भिड़ंत हो गई. चार गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें बिलग्राम सीएससी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की जान चली गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर हुआ, जहां एक ऑटो और डीसीएम वाहन की जोरदार टक्कर हो गई. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. 

घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय हुई जब ऑटो चालक ने अचानक सामने आई एक मोटरसाइकल को बचाने की कोशिश की. इस दौरान डीसीएम और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें छह महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं.

घायलों का इलाज जारी

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है और ऑटो चालक की पहचान की जा रही है. घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है, लेकिन उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. हादसे की सूचना मृतकों और घायलों के परिजनों को दे दी गई है.

calender
06 November 2024, 04:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो