भीषण हादसा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस-ट्रक में भिड़ंत, बस के परखच्चे उड़े; 5 मौतें
Yamuna Expressway: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ में ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस दौरान 5 सवारियों की मौत हो गई और 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यमुना एक्सप्रेस-वे 56 नंबर पर डबल डेकर प्राइवेट बस बीयर बोतलों के स्क्रेब से भरे ट्रक में पीछे से घुस गई. ट्रक में हुई टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए.
Yamuna Expressway: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और बस की टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. यह हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे के 56 नंबर पर हुआ, जब एक डबल डेकर बस बीयर बोतलों से भरे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के टुकड़े उड़ गए. मरने वालों में एक 5 महीने का बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.
बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी और उसमें कई लोग सवार थे. टक्कर के बाद मृतकों की लाशें बस में फंसी हुई थीं. जो लोग बच गए, उन्होंने खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जेवर के कैलाश हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
हादसे में मारे गए 5 लोगों में से तीन की पहचान हो गई है, जबकि दो की पहचान अभी नहीं हो पाई. हादसे का शिकार हुई बस फैाबाद के कृष्णा ट्रेवल्स की बताई जा रही है.