'गुजरात में भीषण सड़क हादसा: 5 पर्यटकों की मौत, 10 घायल; क्या था इस हादसे का कारण?'

गुजरात के सुरेन्द्रनगर में एक सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. ये पर्यटक दीव और गिर घूमने के बाद लौट रहे थे, जब उनकी गाड़ी एक अन्य वाहन से टकरा गई. घायलों में से पांच की हालत गंभीर है. पुलिस ने मृतकों की पहचान कर उनके परिवारों को सूचित कर दिया है. हादसे के कारणों की जांच जारी है. जानिए पूरी खबर, क्या हुआ था उस दिन?

Aprajita
Edited By: Aprajita

Horrific Road Accident in Gujarat: गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के पांच पर्यटकों की जान चली गई. ये पर्यटक दीव और गिर घूमने के बाद लौट रहे थे जब उनकी टेंपो ट्रैवलर एक अन्य वाहन से टकरा गई. इस दर्दनाक हादसे में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे ने इलाके में गहरी शोक की लहर को जन्म दिया है.

हादसा किस प्रकार हुआ?

सुरेन्द्रनगर के चूड़ा थाना पुलिस के अनुसार, यह हादसा रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ. सभी पर्यटक टेंपो ट्रैवलर में सवार थे और राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे थे. अचानक उनकी गाड़ी किसी अन्य वाहन से टकरा गई. दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं और पांच पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को पास के सायला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर नहीं है. पांच घायलों को आईसीयू में भर्ती किया गया है.

पर्यटकों की पहचान और उनकी यात्रा

इन पर्यटकों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल थे. पुलिस के अनुसार, ये लोग दीव और गिर घूमने के लिए आए थे और मंगलवार को अहमदाबाद से वापसी के लिए फ्लाइट पकड़ने वाले थे. लेकिन उनसे पहले यह हादसा हो गया. हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों की पहचान की और उनके परिवारवालों को सूचित कर दिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शवों का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद ही किया जाएगा.

सुरेंद्रनगर में बढ़ी सुरक्षा की मांग

इस हादसे ने सुरेन्द्रनगर में सड़क सुरक्षा को लेकर एक सवाल खड़ा कर दिया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में पुलिस और अस्पताल प्रशासन पूरी तरह जुटे हुए हैं. अब इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की बात भी की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके.

परिजनों के लिए दुख की घड़ी

यह हादसा परिवारों के लिए दुख की घड़ी बनकर आया है. जो परिवार अपने प्रियजनों के साथ छुट्टियां मनाने गए थे, वे अब उनके बिना लौट रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया जा रहा है. यह हादसा हम सभी को याद दिलाता है कि हमें सड़कों पर ज्यादा सतर्क और सुरक्षित रहना चाहिए. इन पर्यटकों की मौत ने एक बार फिर यह सिखाया कि कभी भी कोई यात्रा या सड़क यात्रा बिना सावधानी के नहीं करनी चाहिए.

calender
23 February 2025, 08:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो