इंदौर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बाइक, डॉक्टर समेत तीन लोगों की मौत

इंदौर के बायपास पर गुरुवार देर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां खड़े ट्रक से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि इस भीषण भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

इंदौर के बायपास पर गुरुवार देर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां खड़े ट्रक से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि इस भीषण भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लसूड़िया पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार देर रात महू से देवास की ओर जा रहे तीन मोटरसाइकिल सवार इंदौर के बायपास रोड पर एक पुल के पास खड़े ट्रक से टकरा गए।

उन्होंने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान रितेश यादव, रोहित यादव और राजा यादव के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतकों में शामिल रितेश पेशे से पशु चिकित्सक थे। फिलहाल पुलिस सड़क हादसे की जांच कर रही है।

Topics

calender
30 September 2022, 04:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो