हमारी सीट पर नेमप्लेट कैसे नहीं लगी, अधिकारियों पर भड़के अलीगंज विधायक

विधायक सत्यपाल सिंह ने अधिकारीयों पर बरसते हुए कहा कि सबसे पहले ये बताइए इस परिसर में सीट एवम् हमारी नेम प्लेट कैसे नहीं लगी, क्या ऊपर से कोई आदेश है कि समाधान दिवस में विधायक नहीं आयेंगे, जब ए एस पी और एडीएम यहां नहीं आए हैं

calender

उत्तरप्रदेश के एटा जिले में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे विधायक सत्यपाल सिंह राठौर अचानक अधिकारियों पर भड़क गए। विधायक ने इस दौरान अफसरों और कर्मचारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी  भी दी। विधायक को आग बबूला देख तहसीलदार ने उन्हें शांत कराने की कोशिश भी की लेकिन विधायक के तेवर कम नहीं हुए। विधायक के तीखे तेवर का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एटा जिले के अलीगंज तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। सभागार में एडीएम प्रशासन आलोक कुमार को पहुंचा था लेकिन वह नहीं पहुंचे थे। सभागार में सीओ राजकुमार सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार जन समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान भाजपा विधायक तहसील सभागार में पहुंच गए।

 

विधायक को देखकर तहसीलदार ने सत्यपाल सिंह राठौर को कहां कि आइये बैठते है इतना सुनते है विधायक आग बबूला हो गए और सभागार में बैठे अधिकारियों पर बरसने लगे। विधायक सत्यपाल सिंह बोले, सबसे पहले ये बताइए इस परिसर में सीट और हमारी नेम प्लेट कैसे नहीं लगी। क्या ऊपर से कोई आदेश है कि समाधान दिवस में विधायक नहीं आएंगे। जब एएसपी और एडीएम नहीं आए हैं तो उनकी नेमप्लेट और सीट कैसे लग गई। विधायक यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा तमाशा बना रखा तुम लोगों ने। तुम सह यहां डकैती डाल रहे हो अब हम बताएंगे तुम्हे। तुम्हारे लेखपाल डकैती डालें, कानूनगोह डकैती डालते हैं। वही इस मामले में जब एडीम प्रशासन आलोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम पिछली बार अलीगंज संपूर्ण समाधान दिवस में गए थे, इस बार हम सदर तहसील पर आयोजित संपूर्ण समाधान में हूं, यह प्रशासनिक व्यवस्था है,मेरा एक कार्यक्रम और सदर में लगा हुआ था इसलिए आज हम यहां रुक गए। First Updated : Saturday, 04 June 2022