सर्दी से बचाव कैसे हो, इन बंदरों ने निकाला ये अजब तरीका, देख आप भी दंग रह जायेंगे
पूरे देश में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कहीं कुछ जगहें बर्फ की चादर में ढके हुए नज़र आ रहें हैं, तो कुछ कोहरे की धुंध में। ऐसे में लोग घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा हैऔर ठंड से बचने के लिए न जाने कितने जतन करते नज़र आ रहें हैं। इंसान हो या जानवर इस ठंड ने सबको अपनी नानी याद दिला दी है।
पूरे देश में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पहाड़ बर्फ की चादर में ढके हुए नज़र आ रहें हैं, तो कुछ कोहरे की धुंध में। ऐसे में लोग घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा हैऔर ठंड से बचने के लिए न जाने कितने जतन करते नज़र आ रहें हैं। इंसान हो या जानवर इस ठंड ने सबको परेशान कर रखा है।
जैसा की आपको मालूम ही है, इस ठंड के प्रकोप से कोई भी जगह नहीं बची है। उसी में से उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में इसका असर अधिक देखने को मिला। इस कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग तरह - तरह के तरीके अपना रहें हैं। हम इंसान तो कहीं न कहीं आग जला कर ठंड से या रज़ाई में दुबक कर राहत पा लेते हैं। लेकिन जानवरों के लिए कोई सहारा नहीं होता, इस शीतलहर से बचने के लिए जानवरों को न जाने क्या कुछ पड़ता।
अभी हाल ही में बाराबंकी जनपद से एक तस्वीर सामने आई है। जिसे देख आपका दिल पसीज जायेगा। और साथ ही ठंड से बचने के इस अनोखे अंदाज़ से चेहरे पर मुस्कराहट आ जाएगी। तस्वीर में कुछ बंदर नज़र आ रहें हैं जो ठंड से बचने के लिए इस अनोखे तरीके को अपना रहें हैं।
यह नज़ारा बाराबंकी का है, जहाँ सभी बंदर एक झुंड बनाये हुए चरों तरफ चिपक कर बैठें हुए हैं। जिसने सभी को हैरान कर दिया हैं। खास बात तो यह रही बंदरों ने अपने- अपने बच्चों को खुद से चुपकाये हुए झुंड के अन्दर छुपाया हुआ है। जिसकी यह दुर्लभ तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं।