पीथमपुर में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर तक दिखा काला धुआं
पीथमपुर सेक्टर-3 की एक प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में गुरुवार-शुक्रवार की रात भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक पाइप और दाने होने के कारण आग तेजी से फैल रही है. धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा है. राहत कार्य जारी है.

धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर-3 में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार, आग रात करीब 2 बजे सिग्नेट कंपनी में लगी. आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई किलोमीटर दूर से उठता काला धुआं साफ नजर आ रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं, लेकिन अब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.
यह फैक्ट्री 17 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है और यहां बड़े पैमाने पर प्लास्टिक पाइपों और दानों का निर्माण होता है. फैक्ट्री में खुले में बड़ी मात्रा में पाइप और अन्य प्लास्टिक सामग्री रखी हुई थी, जिससे आग तेजी से फैल गई. आग को बुझाने के लिए पानी के टैंकरों के साथ-साथ मुरम और रेती का भी उपयोग किया जा रहा है, ताकि आग को फैलने से रोका जा सके.
पिछले साल भी लगी थी आग
गौरतलब है कि जून 2024 में भी इसी सिग्नेट फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. उस समय आग पर काबू पाने में करीब 9 घंटे लग गए थे और सैकड़ों टन प्लास्टिक पाइप जलकर खाक हो गए थे. तब भी आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि 10 किलोमीटर दूर से काला धुआं दिखाई दे रहा था.
फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं
अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए बचाव कार्य में और तेजी लाई गई है. प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रही हैं और आग बुझाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.