रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है लोगों का मानना है कि राजनीतिक लोगों को धार्मिक मामले पर सोच समझकर टिप्पणी करनी चाहिए

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है लोगों का मानना है कि राजनीतिक लोगों को धार्मिक मामले पर सोच समझकर टिप्पणी करनी चाहिए इस मामले में शामली में लोकतंत्र सेनानी राजेंद्र सिंह विधुर का मानना है कि कोई किसी धर्म को लेकर किसी भी प्रकार की गलत टिप्पणी करता है तो नियति गलत है क्योंकि संविधान सभी धर्मों का बराबर सम्मान करने का अधिकार देता है इसलिए किसी भी धर्म पर टिप्पणी करना बहुत ही गलत है।

रवि जयसवाल किसान ने कहा कि राजनीतिक लोगों को जन समस्याएं उठानी चाहिए जैसे बेरोजगारी महंगाई किसानों की समस्या शिक्षा जैसे मुद्दे हैं यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की कोई धार्मिक टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए उन्होंने कहा आज की जनता जागरुक हो चुकी है राम मंदिर जैसे मुद्दे भी अब ठंडे पड़ गए हैं अब मुद्दे जन समस्याओं से जुड़े हुए हैं 2024 में वह मुद्दे काम करेंगे।

वहीं अशोक कुमार एडवोकेट का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य एक राजनीतिक व्यक्ति हैं किसी के धार्मिक ग्रंथ पर टिप्पणी करना उनके लिए कतई भी उचित नहीं है उन्होंने कहा यह सारी कारगुजारी 2024 के चुनाव को ध्यान में लेकर की जा रही है उन्होंने कहा कि धार्मिक मामलों में आरोप-प्रत्यारोप का कोई औचित्य नहीं है आज यदि मुद्दे हैं तो वह जनसमस्याओं से जुड़े हुए हैं किसानों का मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण है जिसमें उनके गन्ने के भाव भुगतान की समस्या पर ध्यान देना जरूरी है।

रवि जायसवाल का कहना है कि किसी के धर्म ग्रंथ के बारे में टिप्पणी करना किसी प्रकार भी उचित नहीं है धर्म पर टिप्पणी करने से वाद-विवाद आरोप-प्रत्यारोप चलते हैं जिसमें आपस में विवाद बनता है जो देश के लिए बिल्कुल भी हितकारी नहीं है स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा धार्मिक ग्रंथ पर की गई टिप्पणी बहुत निंदनीय है उन्हें अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगने चाहिए तथा अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए यह सब 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर के इस तरह के बयान बाजी की जा रही है जिसमें नेता अपना वोट बैंक बनाने के लिए जन भावना से खिलवाड़ कर रहे हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए जन समस्या से जुड़े मुद्दों को उठाना चाहिए अनावश्यक वाद विवाद विवाद से बचना चाहिए।

calender
03 February 2023, 07:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो