कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में भारी बवाल, वीआईपी ट्रीटमेंट से बढ़ी अव्यवस्था, पुलिस पर लगे आरोप

राजस्थान के पुष्कर मेले में आयोजित कैलाश खेर का सांस्कृतिक कार्यक्रम अव्यवस्थाओं के चलते हंगामे की भेंट चढ़ गया. कार्यक्रम में एंट्री लेने के लिए मची धक्का-मुक्की ने अव्यवस्थाओं को और बढ़ा दिया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Ajmer News: राजस्थान के अजमेर जिले में हर साल होने वाला पुष्कर मेला बहुत प्रसिद्ध है और यहां लाखों लोग इकट्ठा होते हैं. इस बार के मेले में कैलाश खेर का एक कॉन्सर्ट हुआ था, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान हंगामा हो गया.

पुलिस की बदसलूकी का आरोप

लोगों का कहना है कि अजमेर पुलिस ने कैलाश खेर और उनके परिवार को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया, जो कि सही था. लेकिन जब आम जनता एंट्री करने आई, तो पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की. आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं को भी धक्का दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

एंट्री पास होने के बावजूद रोका गया

कई लोग कहते हैं कि उनके पास एंट्री पास था, फिर भी उन्हें कॉन्सर्ट में जाने नहीं दिया गया. इस वजह से वहां हड़कंप मच गया और लोग परेशान हो गए. इससे पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

थानेदार पर भी आरोप

मौके पर मौजूद अलवर गेट थाना अधिकारी श्यामसिंह चारण पर भी लोगों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने का आरोप है. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई.

कार्यक्रम के लिए वीआईपी पास बांटे

जानकारी के मुताबिक, अजमेर जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग ने कैलाश खेर के कार्यक्रम के लिए वीआईपी पास बांटे थे, जिससे कुछ खास लोग ही आराम से कार्यक्रम में पहुंचे.

calender
15 November 2024, 09:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो