score Card

गुजरात में जहर खाने से पति-पत्नी की मौत, तीन बच्चों का अस्पताल में उपचार जारी

साबरकांठा में जहरीला पदार्थ खाने से एक दंपति की मौत का मामला सामने आया है. वहीं, उनके तीनों बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गुजरात के साबरकांठा में एक शख्स और उसकी पत्नी व उनके तीन बच्चों ने आत्महत्या करने के प्रयास में जहरीला पदार्थ खा लिया. विषाक्त पदार्थ खाने से दंपति की मौत हो गई. वहीं, एक अधिकारी का कहना है कि वडाली कस्बे में हुई इस मामले के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है. 

उपचार क समय दंपति की मौत

वडाली थाने के अधिकारी ने कहा कि दम्पति, उनके दो बेटों और एक बेटी को शनिवार सुबह उल्टी होने लगी. इलके बाद उनके पड़ोसियों ने एम्बुलेंस बुलाई. परिवार के पांचों सदस्यों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि वहां से उन्हें दिन में हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया. फिर बाद में उपचार क समय दंपति की मौत हो गई. 

वडाली थाने में मामला दर्ज

वडाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगा रही है. पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान 42 वर्षीय विनू सागर और 40 वर्षीय उसकी पत्नी कोकिलाबेन के रूप में हुई. उनके तीनों बच्चों 19 वर्षीय बेटी और 17 व 18 वर्षीय बेटों का इलाज चल रहा है. 

calender
13 April 2025, 05:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag