तीसरी बार बेटी होने पर हैवान बना पति, पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया...महाराष्ट्र में दिल दहलाने वाली वारदात

तीसरी लड़की होने से नाराज पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. इस बीच पत्नी ने जान बचा कर घर से भागने की कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बेटी को लेकर समाज की सोंच कितनी बदली है. इसका एक हैरान करने वाला उदाहरण सामने आया है. महाराष्ट्र के परभणी में एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने तीसरी बेटी को जन्म दिया था. परभणी में एक पति ने अपनी पत्नी को तीसरी लड़की को जन्म देने के बाद उसके साथ पहले मारपीट की.यह घटना गंगाखेड़ नाका इलाके की है. 26 दिसंबर की रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसकी तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं.

जानकारी के अनुसार, पीड़िता 34 वर्षीय मैना कुंडलिक काले की बहन ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि आरोपी कुंडलिक उत्तम काले अपनी पत्नी को लगातार ताने मारता था और गाली-गलौज करता था, क्योंकि कुंडलिक के यहां तीन बेटियां हुईं थीं. इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे.

अस्पताल में तोड़ा दम

26 दिसंबर की रात विवाद इतना बढ़ गया कि कुंडलिक ने मैना के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगते ही महिला चीखते हुए इधर-उधर भागने लगी. लोगों ने जब देखा तो वे आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. काफी लोग मौके पर जमा हो गए. पेट्रोल की वजह से आग बेहद मुश्किल से बुझी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. गंभीर रूप से झुलस चुकी मैना को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस कर रही है मामले की जांच 

उधर, परभणी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस की पूरे मामले की जांच कर रही है. इस घटना ने पूरे इलाके को चौंका कर रख दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए परभणी में सन्नाटा पसरा है. इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुंडलिक काले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस मामले की जांच पूरी होने तक पुलिस इस पर कोई बयान देने को तैयार नहीं है.

यह पहला ऐसा मामला नहीं जब बेटी को जन्म देने पर पति ने पत्नी से मार पीट की और उसे मौत के घाट उतार दिया. इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं के खिलाफ इस तरह की घटना देखने को मिलती है. हालांकि तमाम समाजिक जागरुकता के बावजूद महिलाओं के खिलाफ हालात नाजुक बना हुआ है. 
 

 

calender
28 December 2024, 02:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो