पति की लाश के 15 टुकड़े और फिर सीमेंट डालकर किया पैक... बॉयफ्रेंड संग पत्नी की करतूत, कहानी पढ़ कांप जाएगी रूह
मेरठ में मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर हत्या कर दी. उन्होंने सौरभ के शव के 15 टुकड़े करके ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया. पुलिस की जांच में दोनों ने हत्या की बात कबूल की. पुलिस ने ड्रिल मशीन का इस्तेमाल करके सौरभ के शरीर के अवशेषों को 14 दिन बाद बरामद किया.

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या कर उसके शव के 15 टुकड़े कर दिए गए और एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया गया. इस भयानक हत्या के पीछे सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला का हाथ था. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि ये हत्या एक अफेयर के चलते की गई, जिसमें प्यार, धोखा और बेरहमी का खेल था.
पत्नी के लिए छोड़ी थी मर्चेंट नेवी
सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तोगी की शादी 2016 में हुई थी, जो एक लव मैरिज थी. सौरभ ने अपनी पत्नी मुस्कान के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ दी थी. परिवार के विरोध और घर में तनाव बढ़ने के बाद, सौरभ और मुस्कान ने किराए के मकान में अलग रहना शुरू किया. 2019 में उनकी एक बेटी भी हुई, लेकिन सौरभ को जल्द ही पता चला कि उसकी पत्नी का उसके ही दोस्त साहिल से अवैध संबंध है. इस संबंध के बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ा और तलाक तक बात पहुंच गई. हालांकि, सौरभ ने बेटी के भले के लिए तलाक नहीं लिया और फिर से मर्चेंट नेवी जॉइन कर ली. साल 2023 में सौरभ काम के सिलसिले में विदेश चले गए थे.
सौरभ की हत्या का खौफनाक सच
सौरभ की बेटी का छठा जन्मदिन 28 फरवरी को था और वो अपनी बेटी के साथ समय बिताने के लिए 24 फरवरी को घर लौटे थे. इसी बीच, मुस्कान और साहिल का रिश्ता और गहरा हो चुका था. 4 मार्च को मुस्कान ने सौरभ के खाने में नींद की दवा मिला दी, जिसके बाद वो गहरी नींद में सो गए. जब सौरभ सो गया, तो मुस्कान और साहिल ने उसे चाकू से मार डाला और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.
शव के टुकड़े ड्रम में डालकर किया सील
मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव के कुल 15 टुकड़े किए और इन्हें एक ड्रम में भर दिया. इसके बाद, इस ड्रम को सीमेंट से सील कर दिया गया ताकि शव को ठिकाने लगाया जा सके. इस दौरान मुस्कान ने अपने पड़ोसियों से ये कहकर जानकारी फैलाई कि वो सौरभ के साथ मनाली जा रही है. इसके बाद, उसने सौरभ के फोन का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की, ताकि ये लगे कि सौरभ जीवित है और वो मुस्कान के साथ है.
पुलिस की कार्रवाई और सच्चाई का खुलासा
जब सौरभ के परिवार ने कई दिनों तक उससे संपर्क करने की कोशिश की और उसका फोन रिसीव नहीं किया गया, तो उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मुस्कान और साहिल को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की. आखिर में दोनों ने सौरभ की हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने जब ड्रम को खोला तो शव के टुकड़े सीमेंट से सील होने के चलते मुश्किल से बाहर निकाले गए. पुलिस ने ड्रिल मशीन का इस्तेमाल करके सौरभ के शरीर के अवशेषों को 14 दिन बाद बरामद किया.